गाजीपुर का सब्जी बेचने वाला रातों रात बना ‘अरबपति’ पर अब लगाना पड़ रहा थाने का चक्कर

विनय कुमार सिंह

07 Mar 2023 (अपडेटेड: 07 Mar 2023, 11:23 AM)

अक्सर लोग रुपये कमाने के लिए बड़े-बड़े सपने देखते रहते हैं. रुपये कमाने के लिए पता नहीं लोग कौन कौन सा काम व धंधा व्यवसाय…

UPTAK
follow google news

अक्सर लोग रुपये कमाने के लिए बड़े-बड़े सपने देखते रहते हैं. रुपये कमाने के लिए पता नहीं लोग कौन कौन सा काम व धंधा व्यवसाय करने के लिए मजबूर होते हैं. लेकिन बिना कुछ किये अचानक अरबपति बन जाये तो लोगों का क्या हाल होगा. यह जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे. ऐसा ही एक मामला यूपी के गाजीपुर में रहने वाले सब्जी व्यवसायी के साथ हुआ है.

यह भी पढ़ें...
सब्जी व्यवसायी रातों रात बना अरबपति

सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर एक सब्जी व्यवसाई के साथ अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें उसके एक बैंक खाते में अरबो रुपए आने से उसके होश उड़ गए हैं. आयकर विभाग के द्वारा नोटिस आने के बाद उसे मामले की जानकारी हुई आनन-फानन में उसने गहमर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए मदद की गुहार लगाई है. बताया कि यह पैसे उसके नहीं है. सब्जी व्यवसायी के रातोरात अरबपति बनने से उसके रातो की नींद व दिन का चैन ही छिन गया. गहमर गांव के एक सब्जी व्यवसायी का होश तब उड़ गया जब आयकर विभाग से उसके पास टैक्स न जमा करने का नोटिस आ गया.

अब लगाना पड़ रहा थाने का चक्कर

अधिकारियों ने बताया कि उसके खाते एक दो करोड़ नही बल्कि 172 करोड़ 81 लाख 59153 रुपये आये हैं. सब्जी व्यवसायी ये रुपये उसके न होने की बात कहते हुए थाने का चक्कर लगा रहा है. गहमर गांव के मैगरराय पट्टी निवासी विनोद रस्तोगी ने गहमर थाना पहुंचकर बताया कि उसके आधार और पैन कार्ड का किसी ने दुरुपयोग कर खाता खोल लिया है और उस खाते में एक बड़ी राशि चेक के माध्यम से जमा की गई है. जब आयकर विभाग द्वारा मुझे टैक्स अदा करने की नोटिस आई तो मुझे इस बात की जानकारी हुई. मेरे दस्तावेज के साथ धोखाधड़ी कर खाता खुलवाया गया है. विनोद रस्तोगी का कहना है कि ना तो यह मेरा खाता है और नही खाता में पड़े रुपये. गहमर थाने से उसे जिला मुख्यालय साइबर सेल जाने को कहा गया.

इस बाबत गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामला साइबर क्राइम का है. इसलिए उसे साइबर सेल भेजा गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद इसका खुलासा किया जाएगा.

    follow whatsapp
    Main news