गाजीपुर के 'कप्तान' ईरज राजा ने बताया कैसा बीता उनका छठ त्योहार, SP ने कही इमोशनल बात

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने छठ पूजा के अंतिम दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. इसी के साथ छठ पूजा की समाप्ति हो गई. वहीं, छठ पूजा को लेकर गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने अपना अनुभव साझा किया है.

Ghazipur News

यूपी तक

08 Nov 2024 (अपडेटेड: 08 Nov 2024, 07:55 PM)

follow google news

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने छठ पूजा के अंतिम दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. इसी के साथ छठ पूजा की समाप्ति हो गई. वहीं, छठ पूजा को लेकर गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने अपना अनुभव साझा किया है. एसपी ईरज राजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि पुलिस की नौकरी में आने के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर छठ पूजा को उन्होंने समस्त फोर्स के साथ संपन्न कराया है. 

यह भी पढ़ें...

X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए डॉ. ईरज राजा ने कहा, "पुलिस की नौकरी में आने के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर छठ पूजा को समस्त फोर्स के साथ संपन्न कराया. एक ऐसा त्योहार जहां प्रकृति के हर स्वरूप को पूजा जाता है. जय छठी मैय्या की 🙏🙏"

 

 

कौन हैं डॉ. ईरज राजा?

यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, गाजीपुर के एसपी ईरज राजा 2017 बैच के यूपी काडर के IPS अफसर हैं. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर प्रसिद्ध SP ईरज राजा मूल रूप से आगरा जिले के रहने वाले हैं और उनका जन्म पांच दिसंबर 1986 को हुआ था. UPSC एग्जाम क्लियर करने से पहले ईरज राजा ने MBBS की डिग्री हासिल की थी. बता दें कि साल 2011 में उन्होंने MBBS की शिक्षा पूरा की और फिर 4 सालों तक बिजनौर जिले में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात रहे. इसके बाद डॉक्टरी का पेशा छोड़ 2017 में UPSC की परीक्षा को पास किया और फिर सूबे की पुलिस टीम का हिस्सा बने.  


सख्त छवि के लिए हैं मशहूर

आपको बता दें कि SP ईरज राजा अपनी सख्त छवि के लिए मशहूर हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई एनकाउंटर और हाफ एनकाउंटर को अंजाम दिया है. एसपी ईरज राजा जिस भी जिले की कमान संभालते हैं, वहां उनकी पुलिसिंग की काफी तारीफ की जाती है. शासन ने उन्हें जब भी मौका दिया तब वह उम्मीदों पर खरे उतरे और अपराधियों की कमर तोड़कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 24 महीने एसपी का कार्यभार संभालने के दौरान ईरज राजा ने इन 2 सालों के दौरान करीब 150 हाफ एनकाउंटर को अंजाम दिया था. इसी के बाद वह एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर प्रसिद्ध हुए. 

    follow whatsapp