देश सेवा का सपना देख रही गाजियाबाद की मायरा शादाब ने CBSE 10वीं के रिजल्ट में मचाया गदर, नंबर देख हैरान होंगे

UP News: गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित एमिटी स्कूल में क्लास-10 की छात्र मायरा शादाब ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उनकी मार्कशीट देखकर आप भी सन्न रह जाएंगे.

UP News

यूपी तक

14 May 2025 (अपडेटेड: 14 May 2025, 05:25 PM)

follow google news

UP News: सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियां लड़कों से आगे निकली हैं. लड़कियों ने बोर्ड एग्जाम में शानदार प्रदर्शन किया है और अच्छे मार्क्स प्राप्त किए हैं.  गाजियाबाद की मायरा शादाब ने भी सीबीएसई क्लास-10 बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करके अपने परिवार, स्कूल का नाम रोशन किया है.  

यह भी पढ़ें...

मिले इतने नंबर

गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित एमिटी स्कूल में क्लास-10 की छात्र मायरा शादाब को 10वीं के बोर्ड एग्जाम में 99.2 प्रतिशत नंबर मिले हैं. मायरा के 500 में से 496 नंबर आए हैं. मायरा को इंग्लिश में 100 में से 100 नंबर, हिंदी में 100 में से 100 नंबर, गणित में 100 में से 97 नंबर, साइंस में 100 में से 99 नंबर, सोशल साइंस में 100 में से 96 नंबर आए हैं.


देश सेवा करना चाहती हैं मायरा शादाब

बता दें कि मायरा शादाब स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेती रही हैं. वह कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुकी हैं. वह आगे जाकर डॉक्टर बनना चाहती हैं और मेडिकल लाइन में भविष्य बनाना चाहती हैं. मायरा का कहना है कि वह देश सेवा करना चाहती हैं.

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 1 लाख 99 हजार छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं. इनमें से 45, 516 उम्मीदवारों को 95 प्रतिशत से अधिक नंबर मिले हैं. पिछले साल की तुलना की जाए तो 47 हजार छात्रों को 95 प्रतिशत से अधिक नंबर मिले थे और 90 प्रतिशत से अधिक नंबर 2 लाख 12 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने पाए थे.
 

    follow whatsapp