फतेहपुर के कुलदीप ने अल्फिया के साथ की लव मैरिज, खतना भी कराया, अब जब बच्चा हुआ तो उसके संग ससुराल वालों ने ये क्या किया?

UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कुलदीप नामक युवक ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. दरअसल युवक ने डेढ़ साल पहले अल्फिया नाम की युवती के साथ लव मैरिज की थी. मगर अब वह अपने ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रहा है.

UP News

नितेश श्रीवास्तव

28 May 2025 (अपडेटेड: 28 May 2025, 03:22 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के रहने वाले कुलदीप ने डेढ़ साल पहले अल्फिया नामक मुस्लिम महिला से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद उसके ससुराल वालों ने कुलदीप पर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. 1 साल पहले उसके हाथ में गुदे ओम को हटवाया गया. मगर फिर भी अल्फिया के परिजन नहीं माने. ससुराल वालों के फिर दबाव में आकर कुलदीप ने अपना खतना भी करवा लिया और पूरी तरह से इस्लाम अपना लिया. मगर उसने अपना नाम और दस्तावेज नहीं बदले.  

यह भी पढ़ें...

मामले में नया मोड़ तब आया जब 1 महीने पहले अल्फिया ने बच्चे को जन्म दिया. ससुराल वाले अस्पताल में आए और युवती और उसके नवजात बच्चे को अपने साथ ले गए. कुलदीप से बोल दिया गया कि वह 3 से 4 दिन के लिए उसे अपने साथ ले जा रहे हैं. मगर कई दिन गुजर जाने के बाद भी अल्फिया कुलदीप के पास नहीं लौटी. जब कुलदीप अपने ससुराल गया तो उसके ससुराल वालों ने उससे साफ कह दिया कि पहले उसे अपना नाम कुलदीप से बदलकर राशिद रखना होगा. तभी वह अपनी पत्नी और बच्चे से मिल पाएगा. जानिए फतेहपुर से आए इस चौंकाने वाले मामले में आगे क्या हुआ?

शादी के बाद से ही पत्नी को भड़काना शुरू कर दिया

कुलदीप ने मामले की एफआईआर दर्ज करवाई है और अपने लिए इंसाफ मांगा है. एफआईआर में कुलदीप ने बताया है कि शादी होने के बाद से ही ससुराल वालें उसकी पत्नी को भड़काते थे. उन्होंने धर्म को लेकर पत्नी को भड़काना शुरू कर दिया था. हर दिन ससुराल वाले उन दोनों के बीच विवाद और तनाव पैदा करने की कोशिश करते थे. इस वजह से वह लगातार उनके दबाव में आता गया.

ये भी पढ़ें: अपने प्रेमी अरुण के शौक को पूरा करने के लिए ये क्या-क्या करने लगी साबिर की बेटी आरिवा, बहराइच से आया गजब मामला

अब रखी नाम बदलने की शर्त

पीड़ित का कहना है कि अब उसके सास और साले उसपर नाम बदलने को लेकर दबाव बना रहे हैं. पीड़ित का कहना है कि जब वह अपने ससुराल गया तो सास फरीदा, साला सुफियान और साडू तुर्की वारिस ने उससे साफ कह दिया कि पहले पूरे तरह से इस्लाम अपनाओं और अपना नाम बदलों, तभी यहां आना. वरना वह जिंदगी में कभी भी अपनी पत्नी और बच्चे से नहीं मिल पाएगा.

कुलदीप ने करवाया केस दर्ज

पीड़ित कुलदीप का आरोप है कि उसकी सास और साले ने उसे धमकी भी दी. अब पीड़ित ने हिंदू संगठन से संपर्क किया और फिर पुलिस के पास पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पूरे मामले पर सास, साले, साडू समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पीड़ित कुलदीप का कहना है कि वह हिंदू ही रहना चाहता है. 

ये भी पढ़ें:  45 साल का दिनेश 65 साल की प्रेमिका संग संबंध बनाने उसके घर आया, वहां ऐसा क्या हुआ कि जिंदा सिर्फ प्रेमी रहा और जेल गया?

    follow whatsapp