बीच सड़क पर रील बनाने से बाज नहीं आ रहा डुप्लीकेट सलमान खान, पुलिस ने लिया ये एक्शन

लखनऊ के डुप्लीकेट सलमान खान उर्फ आजम अंसारी एक बार फिर चर्चा में है. रविवार को लखनऊ के 1090 चौराहे पर बिना टीशर्ट पहने रील्स…

आशीष श्रीवास्तव

• 12:47 PM • 06 Feb 2023

follow google news

यह भी पढ़ें...

लखनऊ के डुप्लीकेट सलमान खान उर्फ आजम अंसारी एक बार फिर चर्चा में है.

रविवार को लखनऊ के 1090 चौराहे पर बिना टीशर्ट पहने रील्स बना रहे आजम अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लिया.

हिरासत में लेने के दौरान आजम अंसारी और पुलिस के बीच नोकझोंक देखने को मिली है.

पुलिस ने हिरासत में लेकर 2 घंटे बाद आजम अंसारी को छोड़ दिया.

पुलिस ने आजम अंसारी से कहा कि रील बनाए के लिए परमिशन लो और ऐसी वीडियो क्यों बनाते हो?

इससे पहले भी रील बनाने के चक्कर में आजम अंसारी को दो बार पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

बता दें कि अंसारी, एक्टर सलमान खान के भेष में आकर कई बार बीच सड़क पर ही रील बनाने लगता है.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp