Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित एक स्कूल के कवि टीचर रजनीश गंगवार पर अजीबोगरीब आरोप लगा है. बता दें कि टीचर रजनीश गंगवार को क्लास में "तुम कांवड लेने मत जाना, ज्ञान का दीप जलाना" कविता गाने पर माहौल खराब करने के आरोप में FIR का सामना करना पड़ा है. एक हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ यह कार्रवाई की है. हिंदू संगठन की तरफ से कहा गया है कि जहां एक तरफ कांवड़ यात्रियों के लिए सावन के महीने में जगह-जगह पुष्प वर्षा हो रही है, सीएम योगी आदित्यनाथ खुद कांवड़ यात्रियों के लिए व्यवस्था करा रहे हैं, तो दूसरी ओर शिक्षक रजनीश ने स्कूल में भड़काऊ कविता गाकर माहौल खराब करने की कोशिश की है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि टीचर रजनीश गंगवार द्वारा गाई गई यह कविता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह वीडियो बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र के एमजीएम इंटर कॉलेज का है. बताया जा रहा है कि एसेंबली के समय स्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षक रजनीश गंगवार ने यह कविता गई थी. कविता में रजनीश गंगवार ने कहा था 'कांवड़ लेने मत जाना तुम ज्ञान का दीप जलाना, कांवड़ ले जाकर कोई एसपी-डीएम नहीं बना है.'
इस वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षक के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने कार्रवाई की मांग की. एक हिंदू संगठन की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा के लिए यूपी के इस जिले में 16 से 23 जुलाई तक स्कूल कॉलेज बंद, बाकी शहरों का हाल जानिए
ADVERTISEMENT
