बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह के घर पहुंचे थे धनंजय सिंह, वहां ऐसा क्या हुआ कि गुस्से में हो गए लाल?

गोंडा के नंदिनी नगर में आयोजित राष्ट्रकथा के दौरान धनंजय सिंह का पूरा रोला देखने को मिला. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें धंनजय सिंह मीडिया पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.

Dhananjay Singh

अंचल श्रीवास्तव

07 Jan 2026 (अपडेटेड: 07 Jan 2026, 02:02 PM)

follow google news

जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह एक बार फिर अपने तेवर और रसूख को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में वह गोंडा के नंदिनी निकेतन पहुंचे थे. यहां उन्होंने बीजेपी के कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम में शिरकत की. इस मुलाकात की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें बृजभूषण के बेटे और कैसरगंज सांसद करण भूषण धनंजय सिंह के पैर छूते नजर आ रहे हैं. लेकिन तभी मीडिया ने धनंजय सिंह से अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए कोडिन कफ सिरप के आरोपों पर सवाल पूछ लिया. मीडिया का ये सवाल सुनते ही धंनजय सिंह भड़क उठते हैं. इस दौरान का वाडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है .

यह भी पढ़ें...

धनंजय सिंह का पैर छूते दिखे बृजभूषण शरण सिंह के बेटे

गोंडा के नंदिनी नगर में आयोजित राष्ट्रकथा के दौरान धनंजय सिंह का पूरा रोला देखने को मिला. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बृजभूषण शरण सिंह खुद धनंजय का हाथ पकड़कर उन्हें मंच तक ले जाते हैं. वहीं बृजभूषण के बेटे और बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह ने झुककर धनंजय सिंह के पैर छूते हैं. इसके बाद मंच पर पहुंचकर धनंजय ने व्यासपीठ को प्रणाम किया और सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आशीर्वाद लिया.

मीडिया का सवााल सुनते ही भड़क गए धनंजय सिंह

कार्यक्रम के बाद जब धनंजय सिंह का सामना मीडिया से हुआ तो माहौल बदल गया. पत्रकारों ने जब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए कोडिन कफ सिरप के आरोपों पर सवाल पूछ लिया जिसे सुनते ही धनंजय सिंह गुस्से में लाल हो गए. उन्होंने गुस्से में कहा 'चलो यार आगे बढ़ो.' इतना कहते ही उनके बाउंसरों ने पत्रकारों को धक्का देना शुरू कर दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके बाद से ही धनंजय सिंह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. सूर्य समाजवादी नाम के यूजर ने लिखा 'पत्रकारों ने कफ सिरप पर सवाल पूछा तो धनंजय सिंह भड़क गए. वे सोचते हैं कि जैसे योगी जी चुप हैं वैसे पत्रकार भी चुप रहेंगे.' संदीप तिवारी ने एक्स (X) पर लिखा अखिलेश यादव का नाम और कार्रवाई पर सवाल सुनते ही धनंजय सिंह का बर्ताव देखिए. यूपी में गजब हाल है.' सौरभ शर्मा ने तंज कसते हुए लिखा 'यूपी के धुरंधर ने दबदबा वाले साहब के यहां पहुंचकर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. लेकिन सवाल पर जवाब देने की हिम्मत नहीं दिखाई.'

यहां देखें वीडियो रिपोर्ट

क्या है कोडिन कफ सिरप विवाद?

दरअसल कोडिन युक्त सिरप की तस्करी मामले में फंसे आरोपी आलोक प्रताप सिंह, शुभम जयसवाल और अमित सिंह टाटा के साथ धनंजय सिंह की कई तस्वीरें सामने आई थीं. इसके बाद से धनंजय सिंह पर भी इस पूरे मामले में शामिल होने के आरोप लगने लगे. खासतौर पर अखिलेश यादव हर मंच से मुखर होकर के प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से धनंजय सिंह को सुनाने लगे. हाल ही में अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि मिर्जापुर में कालीन भैया हैं और जौनपुर में कोडिन भैया.

आलोक प्रताप सिंह, शुभम जयसवाल और अमित सिंह टाटा के साथ धनंजय सिंह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धनंजय सिंह के तमाम समर्थक भी सामने आए और इसे गलत बताया. बृजभूषण शरण सिंह ने भी धनंजय सिंह का एक तरीके से समर्थन किया और कहा कि तस्वीरों के आधार पर आप किसी को आरोपी नहीं बना सकते.

वहीं धनंजय सिंह ने भी हमारे सहयोगी से बातचीत में कहा था कि बरखास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह से उनके संबंध हैं. वह पहले से उन्हें जानते हैं और यह भी बताया था कि शुभम जायसवाल से आलोक ने ही उनकी मुलाकात करवाई थी. एक अन्य आरोपी अमित सिंह टाटा से भी बात मुलाकात को धनंजय सिंह ने स्वीकार किया और कहा कि वकील होने के नाते वो उनसे मिलते रहते थे. पूर्व सांसद ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी के साथ मेलजोल या रिश्ता होने का मतलब यह नहीं कि वह भी उस अपराध में शामिल हो.

ये भी पढ़ें: जेल में बिगड़ गई पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की तबीयत, लेकर भागे अस्पताल! अचानक ऐसा क्या हुआ अभी कैसा हाल?

 

    follow whatsapp