तुर्कमान गेट के पास जब चलने जा रहा था बुलडोजर तो रात में एक बजे वहां पहुंचे थे सपा सांसद नदवी! क्या कर रहे थे वहां?

UP News: दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद कल देर रात दिल्ली के तुर्कमान गेट पर अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर अभियान शुरू हुआ. इस दौरान पुलिस पर जमकर पथराव किया गया. इस पूरे विवाद के दौरान रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी भी मौके पर थे.

UP News

यूपी तक

• 01:57 PM • 07 Jan 2026

follow google news

UP News: कल देर रात दिल्ली के तुर्कमान गेट पर अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर अभियान शुरू किया गया. इस दौरान मौके पर लोगों ने पुलिस टीम और प्रशासन की टीम पर जमकर पथराव किया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. बता दें कि उपद्रवियों ने इस दौरान पूरी तरह से माहौल को खराब करने की कोशिश की और पुलिस पर जमकर पथराव किया. ये देख पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई और बल प्रयाग करके हालातों को काबू में किया. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि अब इसी मामले को लेकर रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी चर्चाओं में आ गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, जब अधिकारी कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की कोशिश कर रहे थे, तब वहां रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी भी मौजूद थे. वह रात के 1 बजे मौके पर थे. उस समय क्षेत्र में इस अभियान को लेकर तनाव था और पुलिस एक्शन मोड में थी. अब बताया जा रहा है कि पुलिस सपा सांसद से इसको लेकर पूछताछ कर सकती है.

30 से अधिक बुलडोजर हुए इस्तेमाल

दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास मौजूद फैज-ए-इलाही मस्जिद के आस-पास एमसीडी ने बीती रात-आज तड़के सुबह बुलडोजर कार्रवाई की. इस दौरान 30 से अधिक बुलडोजरों ने अतिक्रमण हटाया. इस कार्रवाई के शुरू होने से पहले यहां भारी तनाव भी हुआ और पुलिस पर पथराव भी किया गया. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लोगों को खदेड़ा. इलाके के लोगों ने बुलडोजर एक्शन का जबरदस्त विरोध किया. पुलिस का कहना है कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशों के बाद ये कार्रवाई की गई है.

पुलिसकर्मी हुए घायल

फिलहाल पुलिस अब पत्थरबाजों और उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है. अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तो 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने कई अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. बता दें कि पुलिस उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. इसी के साथ पुलिसकर्मियों के शरीर पर लगे कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. आपको ये भी बता दें कि इस दौरान दिल्ली पुलिस के 4 से 5 जवान भी घायल हुए हैं. मगर पुलिस-प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अपनी कार्रवाई पूरी की. 

    follow whatsapp