UP Cold Update: सहारनपुर से लेकर चंदौली तक यूपी में कैसी पड़ रही ठंड? इन 10 से ज्यादा जिलों का देखिए हाल

उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और घने कोहरे से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. तापमान लगातार गिर रहा है, सड़क और रेल यातायात प्रभावित हैं, स्कूल बंद किए गए हैं और लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

उदय गुप्ता

• 04:12 PM • 07 Jan 2026

follow google news

इन दिनों देश के पहाड़ी इलाकों समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और सर्दी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं घना कोहरा भी आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. खासकर उत्तर प्रदेश में पारा लगातार नीचे गिर रहा है और ठंडी हवाओं ने लोगों की दिनचर्या को काफी प्रभावित किया है. कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो गया है, जिससे ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है और वाहन चालकों को भी गाड़ियां चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्यभर के स्कूल अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए हैं, वहीं उच्च कक्षाओं का समय भी बदल दिया गया है. उत्तर प्रदेश के पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक हर क्षेत्र में ठंड ने हाहाकार मचा रखा है। कुल मिलाकर, इस बार की सर्दी और शीतलहर ने आम लोगों की जिंदगी को काफी प्रभावित किया है. आईए जानते हैं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सर्दी और ठिठुरन से क्या हालत हैं.

यह भी पढ़ें...

सहारनपुर में सूखी ठंड से बढ़ीं स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां

सहारनपुर में इस समय ठंड अपने चरम पर है. इस बार बारिश न होने के कारण जिले में सूखी ठंड पड़ रही है जो सामान्य ठंड की तुलना में स्वास्थ्य के लिए अधिक हानिकारक मानी जा रही है. लगातार गिरते तापमान और ठंडी हवाओं के चलते आमजन का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा कदम उठाया है. प्रशासन ने जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं ताकि बच्चों को ठंड से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके. प्रशासन की ओर से आम लोगों से भी अपील की गई है कि वे ठंड से बचाव के सभी उपाय अपनाएं. अलाव का सुरक्षित तरीके से उपयोग करें और जरूरतमंदों की मदद करें. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, ऐसे में सतर्कता और सावधानी ही बचाव का सबसे बेहतर उपाय है.

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजीव मिगलानी ने बताया कि सूखी ठंड में शरीर में नमी की कमी हो जाती है, जिससे ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, सांस की समस्या और जोड़ों के दर्द जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. उन्होंने विशेष रूप से अधिक उम्र के लोगों, बीपी, शुगर और हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को सलाह दी है कि वे अत्यधिक ठंड में घर से बाहर निकलने से बचें और सुबह-शाम खुले में टहलने से परहेज करें. 

डॉ. मिगलानी के अनुसार, “ठंड के मौसम में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है. ऐसे में गर्म कपड़े पहनना, गुनगुना पानी पीना और अनावश्यक बाहर निकलने से बचना बेहद जरूरी है.” उन्होंने यह भी कहा कि ठंड में अचानक तापमान परिवर्तन से हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ सकता है, इसलिए सावधानी बरतना आवश्यक है.

फर्रुखाबाद में सर्दी ने किया बेहाल

फर्रुखाबाद में लगातार पढ़ रही सर्दी एवं कोहरे से जनजीवन अस्तव्यस्त है. फर्रुखाबाद शहर में पारा 7 डिग्री से भी नीचे गिर गया और दिनभर आसमान में घना कोहरा छाया रहा. ऐसी सर्दी में आम जनमानस की दिनचर्या पर भी असर पड़ने लगा है. जहां पहले सुबह होते ही लोग सड़क व पार्कों में टहलने को निकलते थे, लेकिन कड़ाके की सर्दी के चलते सड़क व पार्क सुनसान नजर आ रहे हैं. कड़ाके की सर्दी में लोग देर से अपनी दिनचर्या पर निकल रहे हैं. जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए हैं. कड़ाके की सर्दी के चलते रोजमर्रा की जिंदगी पर भी असर पड़ रहा है. एक तरफ यहां बाजारों में रौनक कम नजर आ रही है, वहीं खेती पर काम करने वाले किसान भी कड़ाके की सर्दी के चलते खेतों में देर से काम करते नजर आ रहे हैं.

मुजफ्फरनगर में बढ़ी ठिठुरन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सर्दी के सितम और वायु गुणवत्ता की समस्या दोनों ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है. सुबह और शाम के घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार धीमी कर दी है वहीं शीतलहर के चलते बाजारों से रौनक भी गायब है. बढ़ती सर्दी ने लोगों का स्वास्थ्य भी बिगाड़ दिया है. डॉक्टर बच्चे और बुजुर्गों को इस सर्दी से बचने के उपाय बता रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन ने भी हालत को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं. जिला प्रशासन सर्दी से बचाव के लिए लगातार रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था करने में जुटा हुआ है. प्रशासनिक अधिकारी रोज शाम को सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते दिखाई पड़ते हैं जिससे कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सर्दी में ठिठरने को मजबूर न हो.

लखीमपुर में जबरदस्त कोहरा

लखीमपुर खीरी जिले में आज अल सुबह से पड़ रहे जबरदस्त कोहरे के चलते सुबह के वक्त विजिबिलिटी करीब 10 मीटर से कम हो गई. इसके चलते शहर और नेशनल हाईवे 730 पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई. अगर इक्का-दुक्का वाहन निकल रहे हैं तो वह भी लाइट जला कर ही निकल रहे हैं. लखीमपुर में घने कोहरे के चलते लखीमपुर से धौरहरा की तरफ जाने वाली कई रोडवेज बसों को कैंसिल कर दिया गया है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. नेशनल हाईवे 730 पर और शहर के मुख्य स्थानों पर लगे दिशा-सूचक बोर्ड कोहरे में गुम से हो गए हैं. कोहरा और ठंड इतनी जबरदस्त है कि लखीमपुर की सरकारी मंडी में भी घने कोहरे की चादर लिपटी हुई है और खरीददारों की कमी से पड़ गई है.

देवरिया में हाड़ कपा देने वाली ठंड बनी मुसीबत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में पिछले दो हफ्तों से ठंड ने कोहराम मचा रखा है और आम जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. दिन में सर्द हवा और गलन बढ़ने से पारा काफी नीचे गिर जा रहा है. बुधवार की सुबह कोहरा हल्का रहा लेकिन तेज ठंडी हवा बढ़ने से ठिठुरन बढ़ गई. जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं. ठिठुरन के चलते लोग अलाव सेंकते नजर  हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार की न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह ठंड का सितम जारी रहेगा. 

देवरिया शहर में जिला प्रशासन ने तीन अस्थायी रैन बसेरा बनाए हैं लेकिन हर जगह अलाव नहीं जल रहा है. जिन सार्वजनिक जगहों को नगर पालिका ने चिन्हित किया है, उन सभी जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे राहगीर ठंड में दिक्कतें महसूस कर रहे हैं. सबसे महत्वपूर्ण रेलवे परिसर में कोई भी रैन बसेरा नहीं बनाया गया है जिससे यहां पहुंचने वाले यात्रियों को इस कड़ाके की ठंड में मुसीबत झेलनी पड़ रही है. कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ रही इस बार की ठंड ने सभी को परेशान कर रखा है.

कानपुर में ठंड तोड़ रही सारे रिकॉर्ड

कानपुर में दिसंबर और जनवरी की ठंड अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है. आलम यह है कि पारा 5 डिग्री तक पहुंच चुका है. ठंड के आलम यह है कि दिनभर कोहरे की धुंध छाई रहती है. सुबह 10:00 बजे तक कोहरा ही नजर आता है. ठंड के चलते प्रशासन ने जहां पहले स्कूल 4 तारीख तक बंद किए थे लेकिन ठंड का प्रकोप देखकर आठवीं तक के स्कूल 12 तारीख तक बंद कर दिए गए हैं.

सड़क के किनारे रहने वाले गरीबों की हालत गंभीर है. ये लोग ठंड से कांप रहे हैं और आग ही इनका सहारा है. ट्रेनें लेट चल रही हैं और हॉस्पिटल ब्रेन अटैक और हार्ट अटैक के मरीजों से भरे हुए हैं. प्रशासन को कई बार एडवाइजरी जारी करनी पड़ी कि ठंड से अपना बचाव करें. जरूरत हो तभी बाहर निकलें, बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलने से परहेज करें. 

कानपुर व्यापारिक केंद्र है और उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा थोक बाजार का कारोबार यहां होता है लेकिन ठंड के चलते मार्केट भी ठंडा है. व्यापारी ठंड के चलते व्यापार करने कम आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार चार-पांच दिन ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. लोग मानते हैं कि मकर संक्रांति के बाद ही ठंड का असर कम होगा. डीएम जितेंद्र कुमार सिंह ठंड में शहर का जायजा लेने के लिए रोज अपनी टीम के साथ रात में निकलते हैं और रैन बसेरों का निरीक्षण कर रहे हैं.

बुंदेलखंड में भीषण ठंड

बुंदेलखंड इलाके में भी सर्दी का सितम जारी है.  इस इलाके के हमीरपुर और महोबा जिलों में लगातार घना कोहरा और भीषण सर्दी ने जन जीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है. इस इलाके में लोगों का दिन तो किसी तरह कट जाता है पर रात का तापमान बहुत ज्यादा कम होने से लोग आग का सहारा ले रहे हैं. भीषण सर्दी ने गरम कपड़ों की बिक्री में तेजी ला दी है. लोग दिनभर चाय के सहारे अपने आप को गर्म रख रहे हैं. घने कोहरे ने भी खासा परेशान कर रखा है. वाहन दिन में भी लाइट जलाकर रेंगते हुए चलते दिखाई पड़ रहे हैं. हमीरपुर के ARTO अमिताभ राय ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. सर्दी के सितम से सबसे ज्यादा बूढ़े और बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. जिला अस्पताल में सर्दी, जुकाम और दमे के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं.

संगम नगरी में शीतलहर से बड़ी परेशानी

संगम नगरी प्रयागराज में भी ठंड अपने पूरे शबाब पर है. हाड़ कपा देने वाली ठंड लोगों को परेशान कर रही है. पारा लुढ़कर 9 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है और लोग सड़कों पर अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं. 

संगम नगरी में लगे माघ मेले में आए श्रद्धालु भी ठंड से परेशान हैं और लकड़ियां जलाकर बैठे हैं. यह ठंड कई सालों बाद पड़ी है. चिकित्सक भी बच्चों और बुजुर्गों को इस ठंड से बचने की सलाह दे रहे हैं. उनका कहना है कि इस भीषण ठंड में बच्चे और बुजुर्ग बाहर कम ही निकले और अपने आप को गर्म रखें. बुजुर्गों को दिल का दौरा पड़ने की संभावना रहती है.

गोरखपुर में ठंड और कोहरे का कहर

गोरखपुर में लगातार ठंड और कोहरे का कहर जारी है. हर तरफ विजिबिलिटी सुबह के समय लगभग 100 मीटर के आसपास थी. ठंड इतनी ज्यादा है कि घर से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है और लोगों को वूलन कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी रामदास ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से ऊपर यहां पर कोहरा और ठंड से बुरा हाल है. बादलों की वजह से सूर्य देव का दर्शन नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से पूरे दिन ठंड पड़ रही है.

वाराणसी में जारी है सर्दी का सितम

पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड और शीतलहर की चपेट में है. धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी भी इससे अछूती नहीं है. वाराणसी में अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 5 डिग्री नीचे तो न्यूनतम तापमान भी ढाई डिग्री नीचे जा चुका है. फिलहाल वाराणसी में अधिकतम तापमान साढ़े 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान साढ़े 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ठंड को देखते हुए आठवीं तक के सभी स्कूलों को 9 जनवरी तक बंद करने का जिला अधिकारी ने आदेश दे दिया है। मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है.

ठंड के सितम की वजह से घाटों पर पहले लोगों की आवाजाही होती थी और घाट गुलजार रहते थे. अब वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. कुछ गिनती के ही स्थानीय लोग और पर्यटक दिखाई पड़ रहे हैं. नमो घाट, जो पहले सुबह के वक्त मॉर्निंग वॉक करने वालों से अटा रहता था, वहां बहुत कम ही लोग दिखाई पड़ रहे हैं.लोगों ने बताया कि वाराणसी में ठंड का काफी ज्यादा असर है.

चंदौली में ठंड और शीतलहर से कांपे लोग

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली और आसपास के इलाके में जबरदस्त ठंड और शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है. वहीं दूसरी तरफ कोहरे ने भी कोहराम मचा रखा है. भीषण शीतलहर और ठंड की वजह से आम जनजीवन अस्तव्यस्त है, वहीं कोहरे की वजह से लोगों को गाड़ियों को चलाने में दिक्कत महसूस हो रही है. चंदौली और आसपास के इलाके में आज सबसे सर्द सुबह हुई है। रात में भी तापमान 8 डिग्री से नीचे चला गया था, जो लगातार सुबह 8:00 बजे तक भी बना हुआ है.

ठंड की वजह से लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं, वहीं कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी प्रभावित हो रही है. आसमान में बादल छाए हुए हैं इसलिए सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हो पा रहे हैं। ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं, वहीं चाय की दुकानों पर भीड़ दिखाई दे रही है. लोग चाय पीकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं. कोहरे की वजह से ट्रेनें भी काफी लेट चल रही हैं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर देर से चल रही ट्रेनों के इंतजार में यात्री परेशान दिखाई दे रहे हैं.

(इनपुट - सहारनपुर से अनिल भारद्वाज, कानपुर से रंजय सिंह, फर्रुखाबाद से फिरोज खान, मुजफ्फरनगर से संदीप सैनी, लखीमपुर से अभिषेक वर्मा, गोरखपुर से गजेंद्र त्रिपाठी, वाराणसी से रोशन जायसवाल, देवरिया से राम प्रताप सिंह, प्रयागराज से पंकज श्रीवास्तव, हमीरपुर से नाहिद अंसारी) 

यह भी पढ़ें: IIM लखनऊ में नौकरी का बड़ा मौका! बिना फैकल्टी बने मिलेगी मोटी सैलरी, फटाफट करें आवेदन

    follow whatsapp