जेल में बिगड़ गई पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की तबीयत, लेकर भागे अस्पताल! अचानक ऐसा क्या हुआ अभी कैसा हाल?

देवरिया जेल में बंद पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की मंगलवार देर रात अचानक तबीयत खराब होने के चलते महऋषि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. फिर यहां से उन्हें  BRD मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. अमिताभ ठाकुर ने सीने में दर्द की शिकायत की थी.

Former IPS officer Amitabh Thakur

राम प्रताप सिंह

07 Jan 2026 (अपडेटेड: 07 Jan 2026, 01:34 PM)

follow google news

देवरिया जेल में बंद पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार देर रात अचानक तबीयत खराब होने के चलते अमिताभ ठाकुर को महऋषि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. फिर यहां से उन्हें  BRD मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. जेल अधिकारियों के अनुसार, अमिताभ ठाकुर ने सीने में दर्द की शिकायत की थी. जेल के भीतर चिकित्सा सुविधा देने के बाद भी राहत न मिलने पर उन्हें जिले के मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. हालांकि यहां से उन्हें देर रात ही गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.  

यह भी पढ़ें...

अमिताभ ठाकुर के अधिवक्ता दी ये अपडेट

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के अधिवक्ता प्रवीण द्विवेदी ने फोन पर बताया कि अमिताभ ठाकुर को पहले हार्ट अटैक आ चुका है. कल देर रात में उनको सीने में काफी तेज दर्द हुआ. इसके बाद उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. इनके कंडीशन को देखते हुए यहां के डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया जहां इनका इलाज चल रहा है. ECG रिपोर्ट के मुताबिक इन्हें हार्ट की समस्या है. अधिवक्ता ने बताया कि वे खुद उनके साथ गोरखपुर मेडिकल कॉलेज गए थे भर्ती कराकर लौटे हैं.

जेल में बंद हैं IPS अमिताभ ठाकुर

1999 में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर देवरिया में एसपी थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के नूतन ठाकुर के नाम पर एक इंडस्ट्रियल एरिया में भूमि आवंटित कराया था. आरोप है कि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके अपनी पत्नी के नाम पर एक औद्योगिक भूखंड अवैध रूप से हासिल किया था.  इस मामले में इतने सालों बाद एक समाजसेवी की तहरीर पर इनके विरुद्ध देवरिया कोतवाली में केस दर्ज किया गया था और 10 दिसंबर की रात को शाहजहांपुर में ट्रेन से गिरफ्तार कर देवरिया कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था और तभी से इस मामले की सुनवाई चल रही है. मंगलवार को उन्होंने जमानत याचिका दाखिल की थी जिसे खरिज कर दिया गया था. रिमांड मामले में आज 7 जनवरी को जवाब आना बाकी है. इस मामले में नूतन ठाकुर भी आरोपी हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी में SIR के बाद कांग्रेस के बड़े नेता गुरदीप सप्पल और उनके पूरे परिवार का वोट कटा! इस केस में अब ये पता चला

 

    follow whatsapp