ट्रैक्टर चलाकर जुताई की और खुद ही हटा दिया अतिक्रमण, SDM दिशा श्रीवास्तव ने किया गजब का काम!

UP News: देवरिया की सलेमपुर तहसील की एसडीएम दिशा श्रीवास्तव इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने खुद ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभाली और अवैध फसल को उखाड़ फेंका.

SDM Disha Srivastava

राम प्रताप सिंह

• 05:07 PM • 17 Mar 2025

follow google news

UP News: देवरिया की सलेमपुर तहसील की एसडीएम दिशा श्रीवास्तव इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने खुद ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभाली और अवैध फसल को उखाड़ फेंका. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

SDM दिशा श्रीवास्तव ने चलाया अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ट्रैक्टर

बता दें कि देवरिया में इस समय अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन अभियान चला रहा है. अवैध अतिक्रमण को खत्म करने के लिए प्रशासन लगा हुआ है. इसी बीच सलेमपुर तहसील की SDM दिशा श्रीवास्तव रविवार को करौता गांव में पहुंची. 

यहां 3 चकमार्ग की जमीन को दर्जनों लोगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर फसल लगाई गई थी. ये जमीन सालों से अवैध कब्जे में थी. ये देख SDM दिशा श्रीवास्तव ने ट्रैक्टर को खुद चलाया और अवैध फसल को हटा दिया. 

माना जा रहा है कि SDM के इस अभियान के बाद ग्रामीणों को गांव में बेहतर रोड मिल सकेगी. जिस जमीन को एसडीएम ने अवैध कब्जे से मुक्त किया है, उसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी और वह पगडंडी के सहारे अपने खेतों तक जा पाते थे. बता दें कि SDM दिशा श्रीवास्तव ने ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत रविवार को 26 गांव के 44 स्थलों से अवैध कब्जे हटाए हैं.

ये बोलीं एसडीएम दिशा

इस मामले में एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने बताया, ट्रैक्टर चालक डर रहा था और हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. इसलिए उन्होंने ही ट्रैक्टर चलाकर अवैध फसल हटाई. पहले मुनादी करवाई गई थी कि लोग अपना कब्जा खुद हटा ले. मगर जब कार्रवाई नहीं की गई तो प्रशासन ने खुद कब्जा हटा दिया. 

आपको बता दें कि यह ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान पूरे देवरिया जिले में चलाया जा रहा है. 15 मार्च से यह अभियान शुरू हुआ है. अभी तक 63 स्थलों को खाली कराया जा चुका है. पूरे देवरिया जिले में छोटे-बड़े 800 अवैध कब्जे वाले स्थल चिन्हित किए गए हैं, जिसे एक महीने अभियान चलाकर कब्जा मुक्त किया जाएगा.

    follow whatsapp