देवरिया के हिंदूवादी नेता अरुण सिंह ने खराब सड़क को लेकर किया गजब का प्रदर्शन, 3 घंटे कीचड़ में लेटे रहे, वीडियो वायरल

UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में खराब सड़क को सही करवाने के लिए हिंदूवादी नेता ने ऐसा विरोध प्रदर्शन किया, जो अब चर्चाओं में आ गया.

Deoria News

राम प्रताप सिंह

• 11:38 AM • 23 Sep 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री रहे अरुण सिंह ने लोक निर्माण विभाग यानी PWD को अपने अनोखे और गजब प्रदर्शन से हिला कर रख दिया. हिंदू वादी नेता अरुण सिंह ने खराब सड़क को लेकर जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसको लेकर समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव तक का रिएक्शन आ गया और उन्होंने इसको लेकर योगी सरकार पर तंज कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ये पूरा मामला देवरिया के थाना लार क्षेत्र से सामने आया है. यहां टूटी और कीचड़ में लदी सड़क को सही करवाने के लिए हिंदू वादी नेता अरुण सिंह कीचड़ में ही लेट गए. वह घंटों टूटी और कीचड़ से लदी सड़क पर लेटे रहे और PWD विभाग के खिलाफ नारे बाजी करते रहे. इसके बाद जाकर PWD विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जेसीबी लेकर पहुंचे और सड़क को सही करने का काम शुरू किया गया.

पूरे रास्ते पर थी कीचड़ ही कीचड़

बता दें कि लार बाईपास सड़क डेढ़ किलोमीटर लंबी है, जो थाने से होते हुए रामजानकी मार्ग से जुड़ती है. इस सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. मगर अभी तक सिर्फ 500 मीटर पर ही काम शुरू हुआ है. सड़क सही करने का सारा काम 20 जून तक पूरा हो जाना चाहिए था. मगर ये अधर में लटक गया. इसी बीच तेज बारिश की वजह से सड़क पर कीचड़ भर गई, जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. दरअसल संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने सड़क पर मिट्टी डाली और उसे ऐसे ही छोड़ दिया. फिर जब बारिश हुई तो सब जगह कीचड़ ही कीचड़ फैल गई.

डीएम से मिला आश्वासन भी काम नहीं आया

मिली जानकारी के मुताबिक, 18 सितंबर को हिंदू वादी नेता अरुण सिंह ने देवरिया जिलाधिकारी से मिलकर इसको लेकर एक पत्र सौंपा था. उसमें सड़क ठीक करने की मांग की गई थी. बताया गया था कि क्षेत्र के लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है. देवरिया डीएम की तरफ से आश्वासन भी मिल गया था. मगर फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया.

अधिकारियों पर नहीं हुआ कोई असर

2 दिन पहले अरुण सिंह ने PWD को सड़क पर लेटकर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी. मगर विभाग के अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. तभी 22 सितंबर यानी कल अरुण सिंह ने कीचड़ में लेटकर ही PWD के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन कर दिया. बताया जा रहा है कि करीब 3 घंटे तक हिंदू वादी नेता कीचड़ में लेटे रहे.

जैसे ही ये मामला चर्चाओं में आया, वैसे ही अधिकारी, लेखपाल और पुलिस मौके पर पहुंची. विभाग की तरफ से जेसीबी मंगवाई गई और सड़क को चलने लायक बनाने की कोशिश की जाने लगी.

'विभाग कर रहे सरकार को बदनाम'

इस मामले को लेकर हिंदू वादी नेता अरुण सिंह कहते हैं कि विभाग के अधिकारी योगी सरकार को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने पुराने समय में मुख्यमंत्री योगी के साथ कई आंदोलनों में भाग लिया है. मगर अधिकारी जिस तरह का रवैया अपना रहे हैं, उससे लोग बहुत परेशान है और सरकार की भी बदनामी हो रही है. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र के PWD अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई. मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया.

अखिलेश यादव ने भी मामले को लेकर दिया ये रिएक्शन

इस पूरे मामले को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा. अखिलेश यादव ने विरोध की वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया और लिखा, 'इसका मतलब अब तक मुँह कड़वा था। अच्छा हुआ भाजपाई ख़ुद ही सड़कों पर आ गये… जनता जो काम करनेवाली थी वो उन्होंने ख़ुद ही कर लिया.'

 

    follow whatsapp