यूपी से अलग होकर पूर्वांचल राज्य बनाने की मांग हुई तेज, ‘पूरबिहा लोग पार्टी’ का हुआ गठन

यूपी तक

26 Jun 2023 (अपडेटेड: 26 Jun 2023, 01:54 PM)

Uttar Pradesh News: अलग पूर्वांचल राज्य बनाने की मांग समय-समय पर उठती रही है. लेकिन इस मांग को कभी भी मजबूती और ईमानदारी से नहीं…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: अलग पूर्वांचल राज्य बनाने की मांग समय-समय पर उठती रही है. लेकिन इस मांग को कभी भी मजबूती और ईमानदारी से नहीं उठाया गया. इस मुद्दे का अलग-अलग राजनीतिक दलों ने अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया और फिर स्वार्थ सिद्ध होने पर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया. जिस वजह से पूर्वांचल के लोग गरीबी, बेरोजगारी का अभिषाप झेलने और पलायन करने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें...

अब पूर्वांचल के लोगों का कहना कि इस इलाके को विकास की मुख्या धारा में तभी लाया जा सकता है कि जब पूर्वांचल को उत्तर प्रदेश से अलग कर एक नया प्रदेश बानाया जाए. इसलिए पूरब के लोगों ने अपना अलग राजनीतिक दल ‘पूरबिहा लोग पार्टी’ यानि पूरब के लोगों की अपनी पार्टी बना लिया है.

पूर्वांचल राज्य बनाने की मांग हुई तेज

‘पूरबिहा लोग पार्टी’ के बैनर तले लोगों ने अलग पूर्वांचल राज्य बनाने की मांग को और तेज करने, लोगों को एकजुट करने का आह्वान किया है. इसी क्रम के तहत पूरबिहा लोग पार्टी की जनपदीय कार्यसमिति की प्रथम बैठक कुशीनगर जिले के पडरौना में आयोजित हुई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिन्द्र किशोर तिवारी ने कहा कि, ‘कभी पूर्वांचल को चीनी का कटोरा कहा जाता था. यहां सबसे ज्यादा चीनी मिलें होती थीं. लेकिन किसी सरकार ने कभी गंभीर प्रयास नहीं किया. इस धरती की बौद्धिक छमता का लोहा पूरी दुनिया मानती है लेकिन यह इलका सबसे पीछड़ा माना जाता है. क्योंकि लोग लोग रोजगार और अच्छी शिक्षा के अभाव में पलायन कर जाते हैं.’

आंदोलन को जनजन तक पहुंचाने का लक्ष्य

‘पूरबिहा लोग पार्टी’ की प्रथम जनपदीय कार्यसमिति की बैठक में कुशीनगर जनपद के पदाधिकारियों को मनोनित किया गया.जो जिले में पार्टी के प्रचार-प्रसार और संगठन को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे. ‘पूरबिहा लोग पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिन्द्र किशोर तिवारी ने दिनेश खरवार को जिलाध्यक्ष, सत्येन्द्र कुमार पाण्येय, जिला महासचिव, हरिहर शर्मा को जिला उपाध्यक्ष, बलाल अंसारी को कोषाध्यक्ष पद को मनोनय पत्र सौंपा. कार्यक्रम में मौजूद कुशीनगर जिले के सम्मानीय लोगों ने पूरबिहा लोग पार्टी की अलग पूर्वांचल राज्य बनाने की मांग को जनजन पहुंचाने का आह्वान किया.

    follow whatsapp
    Main news