Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया (सदर) रेलवे स्टेशन पर ट्रैक से पत्थर उठाकर एक युवक बॉलिंग की प्रैक्टिस कर रहा था. इस दौरान पत्थर का टुकड़ा मौके पर गुजर रही कृषक एक्सप्रेस के AC कोच B-1 की खिड़की पर लग गया. इसकी वजह से कांच के टुकड़े से अंदर बैठे एक यात्री को हल्की चोट पहुंची. इस शिकायत पर RPF ने आरोपी दीपक कुमार को हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है. यह जानकारी RPF इंस्पेक्टर आस मोहम्मदने फोन पर हुई बातचीत के दौरान दी.
ADVERTISEMENT
RPF इंस्पेक्टर ने बताया कि 4 अगस्त को आकाश चौरसिया देवरिया सदर से गोंडा यात्रा करने के लिए बैठे. जैसे ही ट्रेन चली एक पत्थर का टुकड़ा खिड़की पर जा लगा, जिससे खिड़की के कांच के टुकड़े से उन्हें चोट आ गई. इसकी सूचना आकाश ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर अयूब खान को दी. आकाश द्वारा बताया गया कि पत्थर कैसे टकराया, उसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
गोरखपुर RPF द्वारा देवरिया सदर RPF को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद जब जांच की गई तो एक व्यक्ति रेलवे लाइन के किनारे बैठा हुआ मिला. युवक ने अपना नाम दीपक कुमार बताया. RPF के जवानों द्वारा दीपक से जब इस सम्बंध में पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह क्रिकेट का प्लेयर है. रेलवे लाइन से पत्थर का टुकड़ा उठाकर वह बॉलिंग की प्रैक्टिस कर रहा था. उसी समय एक ट्रेन जा रही थी, जिससे पत्थर AC कोच की खिड़की से टकरा गया. यह उसने जान बूझकर नहीं किया है.
दीपक ने अपनी गलती स्वीकार की. उसने कि वह बिहार के सिवान जिले के थाना मुफलिस के मझवा गांव का रहने वाला है. दीपक ने बताया कि वह सिवान जाने के लिए ट्रेन का का इन्तजार कर रहा था और देवरिया एक डांस प्रोग्राम में शामिल होने आया था. RPF ने उसे हिरासत में लेते हुए केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: मुश्किल घड़ी में प्रेमी प्रेमिका को छोड़कर भागा, फिर कानपुर में हुआ खौफनाक कांड
ADVERTISEMENT
