दिल्ली से सीधे बागपत के बड़ौत जाएगी DTC बस, बीच में पड़ेंगे ये 10 स्टॉपेज... सफर का किराया और पूरी डिटेल्स यहां देखिए

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली-यूपी के बीच सीधी बस सेवा का किया ऐलान. अब बागपत के बड़ौत तक सीधे जाएगी DTC बस. जानिए किराया, रूट और इस पहल से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी.

डीटीसी बस सर्विस (फाइल फोटो)

यूपी तक

23 Sep 2025 (अपडेटेड: 23 Sep 2025, 05:42 PM)

follow google news

DTC Service From Delhi to Baraut: उत्तर प्रदेश के बागपत और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की एक नई अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. यह बस अब सीधे दिल्ली के महाराणा प्रताप आईएसबीटी से यूपी के बड़ौत (बागपत) तक जाएगी. यह सेवा उन हजारों यात्रियों और छात्रों के लिए बहुत मददगार साबित होगी जो रोजाना इन दोनों शहरों के बीच सफर करते हैं.

यह भी पढ़ें...

इस मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है आने वाले दिनों में और भी राज्यों के लिए ऐसी बसें शुरू की जाएंगी. उन्होंने अपनी सरकार के अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा, "हमारे सरकारी अधिकारी हनुमान जी की तरह हैं. पूंछ में आग लगा दो तो जी-तोड़ मेहनत करते हैं." उन्होंने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने राजस्व कमाने के लिए कुछ नहीं किया और अंतरराज्यीय बस सेवाओं को रोक दिया था.

नई एसी बस सेवा का किराया भी काफी किफायती रखा गया है. दिल्ली से बड़ौत तक का पूरा 60 किलोमीटर का सफर महज 125 रुपए में तय किया जा सकेगा जबकि न्यूनतम किराया 32 रुपए तय किया गया है. यह बस दिल्ली के महाराणा प्रताप आईएसबीटी से चलकर खजूरी खास, भजनपुरा, लोनी, मंडोला, खेकड़ा, काठा, बागपत, गोरीपुर, सरूरपुर और त्योढ़ी होते हुए बड़ौत पहुंचेगी.

दिल्ली सरकार ने बस सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई और कदम भी उठाए हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार बसों के रूट का भी अध्ययन करवा रही है ताकि जिन रूटों पर ज़्यादा बसें हैं, वहां से बसें हटाकर उन रूटों पर चलाई जा सकें जहां बसों की कमी है. उन्होंने कहा कि पहले बस खराब होने पर दूर से मैकेनिक बुलाना पड़ता था, जिससे समय बर्बाद होता था. अब यह व्यवस्था की गई है कि सबसे नजदीक के डिपो से मैकेनिक भेजा जाएगा, जिससे समय और पैसा दोनों बचेगा और ट्रैफिक जाम भी कम होगा.

परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने भी इस मौके पर कहा कि उनका मकसद DTC की खोई हुई पहचान को वापस दिलाना है.यह बस सेवा न सिर्फ़ यूपी के लोगों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि दिल्ली और यूपी के बीच आपसी संबंधों को भी और मजबूत करेगी.
 

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद की मण्डोला योजना में 8 लाख से कम में खरीदें 44.73 वर्ग मीटर के सरकारी फ्लैट्स, जानें सारी डिटेल्स

    follow whatsapp