डरा रही हैं यमुना एक्सप्रेसवे पर पड़ीं दरारें, तेज रफ्तार गाड़ियों संग हो न जाए एक्सीडेंट?

आगरा से नोएडा तक के सफर को आसान बनाने के लिए बनाया गया यमुना एक्सप्रेसवे धीमे धीमे कर ‘बदहाली के कगार’ पर है. यमुना एक्सप्रेस…

अरविंद शर्मा

• 08:45 AM • 16 Nov 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

आगरा से नोएडा तक के सफर को आसान बनाने के लिए बनाया गया यमुना एक्सप्रेसवे धीमे धीमे कर ‘बदहाली के कगार’ पर है.

यमुना एक्सप्रेस वे पर कई जगह दरार पड़ गई हैं. हालातों को देखकर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि यमुना एक्सप्रेसवे का सफर खतरनाक और जोखिम भरा होता जा रहा है.

आरोप है कि यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी सड़कों की देखरेख में लापरवाही बरत रही है और हीला हवाली कर रही है.

यमुना एक्सप्रेसवे के किनारों कई जगहों पर सड़क टूटी हुई नजर आ रही है. जबकि जिन जगहों पर डाबर रोड बनाई गई है, वहां से डाबर उखड़ रहा है.

एक्सप्रेसवे के किनारे कई जगहों पर मिट्टी के ढेर लगे नजर आ रहे हैं. खंदौली टोल के पास भी कई जगह रोड पर लगे स्टड उखड़ गए हैं.

वहीं, दूसरी तरफ एक्सप्रेसवे पर हादसों की संख्या में लगातार इजाफा भी हो रहा है.

हालातों के मद्देनजर लोग नजर गड़ाए बैठे हैं कि यमुना एक्सप्रेसवे की सड़कें आखिर कब तक सही हो पाती हैं?

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp