अमरोहा में दंगल-दंगल, कड़कड़ाती सर्दी में लड़कियों ने दिखाया कुश्ती के दांव-पेंच

अमरोहा में कॉलेज की छात्राएं कड़कड़ाती सर्दी में भी जोर आजमाइश करती नजर आई. अमरोहा के ए.एस.एम इंटर कॉलेज में जिले भर की लड़कियों की…

बीएस आर्य

• 11:35 AM • 05 Jan 2023

follow google news

यह भी पढ़ें...

अमरोहा में कॉलेज की छात्राएं कड़कड़ाती सर्दी में भी जोर आजमाइश करती नजर आई.

अमरोहा के ए.एस.एम इंटर कॉलेज में जिले भर की लड़कियों की टीम कबड्डी और कुश्ती में चयन के लिए इकट्टठा हुईं.

बता दें कि इस खेल की शुरुआत डीएम अमरोहा ने कराई.

बता दें कि अमरोहा में छात्राओं का कुश्ती और कबड्डी के लिए सलेक्शन किया जा रहा है.

जिले भर के 8 विद्यालयों से छात्राओं को कबड्डी और कुश्ती के लिए लाया गया है.

जो इस टूर्नामेंट में जीतेगा वो अमरोहा के टीम का हिस्सा बनेगा.

फिलहाल कॉलेज की लड़कियों के बीच में टूर्नामेंट जारी है.

यहां पढ़ें यूपी की अन्य खबर

    follow whatsapp