CM योगी ने बताया प्रदेश के इन 10 जिलों में बनेंगे भव्य, अत्याधुनिक अदालत भवन

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 10 जिलों में अत्याधुनिक एवं उन्नत सुविधाओं से युक्त अदालत भवनों के निर्माण का…

भाषा

• 09:18 AM • 17 Nov 2022

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 10 जिलों में अत्याधुनिक एवं उन्नत सुविधाओं से युक्त अदालत भवनों के निर्माण का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें...

एक सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आगरा, औरैया, हापुड़, कौशाम्बी, महोबा, बहराइच, चंदौली और हाथरस सहित 10 जिलों में नये अदालत भवनों के निर्माण के लिए लोक निर्माण एवं नियोजन विभाग के अधिकारियों को 15 दिन के अंदर विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने के लिए कहा है.

मुख्यमंत्री ने अदालत भवनों के साथ ही न्यायाधीशों और अन्य न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय कॉलोनी के निर्माण के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया है.

उन्होंने सभी अदालतों और रजिस्ट्रार दफ्तरों को ई-ऑफिस के रूप में उन्नत करने के लिए भी कहा है. उन्होंने भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

काशी की पहचान ‘बनारसी साड़ी’ बनाने वालों की बदलेगी किस्मत, योगी सरकार ला रही CFC प्लान

    follow whatsapp