कोहरे ने रेल यातायात को किया प्रभावित, राजधानी समेत ये ट्रेनें चल रहीं लेट, यात्री बेहाल!

उदय गुप्ता

• 05:48 AM • 21 Dec 2022

Chandauli News: कोहरे ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों को अपने आगोश में ले लिया है. कोहरे के चलते एक तरफ जहां आम…

UPTAK
follow google news

Chandauli News: कोहरे ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों को अपने आगोश में ले लिया है. कोहरे के चलते एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है, तो वहीं इसका सीधा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है. दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों के देरी से चलने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें...

इन दिनों कोहरे की चादर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन लिपटा हुआ है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने से इसका सीधा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है. आम ट्रेनों की तो बात ही छोड़ दें, हावड़ा- राजधानी, भुवनेश्वर राजधानी, दुरंतो एक्सप्रेस ऑनटाइम चलने वाली ट्रेनें भी कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं.

ये ट्रेनें चल रही हैं देरी से

दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की बात करें तो यहां पर नई दिल्ली-रांची गरीब रथ 8 घंटे,12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी 7:30 घंटे, 12314 कोलकाता राजधानी 7 घंटे, 22824 भुवनेश्वर राजधानी साढ़े 6 घंटे, 12260 बीकानेर-सियालदह-दूरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे, 124 44 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस 3 घंटे, 12382 पूर्वा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस 6 घंटे,12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 5 घंटे, 12274 नई दिल्ली-हावड़ा-दुरंतो एक्सप्रेस 10 घंटे, 12332 जम्मूतवी-कोलकाता-हिमगिरी एक्सप्रेस 10 घंटे, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस साढ़े 4 घंटे, 22352 यशवंतपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 1 घंटे और 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चल रही है.

रेल यात्रिओं ने कही ये बात

कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार थम गई है और रेल यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. दुरंतो एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे कोलकाता निवासी सुबरन राय ने बताया कि उनकी ट्रेन 6 घंटे लेट चल रही है और ऐसा लग रहा है कि पहुंचते-पहुंचते 10 घंटे लेट हो जाएगी. उन्होंने कहा कि ‘हम बच्चों और फैमिली के साथ ट्रेवल कर रहे हैं. हमको पहुंचने में रात हो जाएगी. फॉग की वजह से काफी दिक्कत हो रही है.’

वहीं, भुवनेश्वर राजधानी से यात्रा कर रहे रवींद्रनाथ नामक यात्री ने बताया कि ‘हम राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं और ट्रेन 7 घंटे की देरी से चल रही है. अभी ट्रेन मुगलसराय में खड़ी है और काफी दिक्कत हो रही है. खाने-पीने को ले करके भी परेशानी हो रही है.’

भुवनेश्वर राजधानी से ही यात्रा कर रहे एक दूसरे यात्री विमल रामपुरिया ने बताया कि ‘मैं भुनेश्वर राजधानी से सफर कर रहा हूं. यह ट्रेन करीब 7 घंटे देरी से चल रही है. आज मेरे लड़के का ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट था. मैं स्पेशली उसी के लिए जा रहा था लेकिन ट्रेन लेट होने की वजह से अब नहीं हो पाएगा.’

एक अन्य यात्री स्वराज कुमार ने बताया कि उनको उड़ीसा जाना है. ट्रेन जब दिल्ली से खुली तो 1 घंटे देर से खुली थी लेकिन यहां तक पहुंचते-पहुंचते 7 घंटे लेट हो गई है. इसकी वजह से काफी परेशानी हो रही है.

घने कोहरे में ट्रेनों को चलाने में मदद करती है यह डिवाइस, जानिए कैसे काम करता है ये

    follow whatsapp
    Main news