ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक शादी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जयमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठकर लोगों से मिले. वह सभी से मिलकर आशीर्वाद ले रहे थे और फोटो खिंचवा रहे थे. मगर अगले ही पल यहां कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.
मंच पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद समेत अन्य भाजपा नेता भी पहुंचे. ये सभी दूल्हा-दुल्हन से मिले और उन्हें आशीर्वाद दिया. फिर एक ग्रुप फोटो भी क्लिक करवाने लगे. मगर तभी स्टेज गिर गया. इस दौरान स्टेज पर मौजूद दूल्हा-दुल्हन और भाजपा नेता भी स्टेज के साथ नीचे गिर गए. गनीमत ये रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई.
वीडियो देखिए
भाजपा जिलाध्यक्ष ये बोले
बता दें कि इस मामले पर बलिया के भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा, एक भाजपा कार्यकर्ता का ही शादी कार्यक्रम था. भाजपा के नेता स्टेज पर दूल्हे-दुल्हन को आशीर्वाद देने मंच पर आए थे. तभी मंच टूट गया और सभी नीचे गिर गए. इस दौरान किसी को चोट नहीं आई.
ADVERTISEMENT









