सैफई में आर्यन यादव की शादी में अखिलेश-डिंपल की तस्वीरों में चक्र लिए भगवान की विशाल मूर्ति दिखी, उसकी कहानी क्या?

Aryan Yadav Marriage News: इटावा के सैफई में स्वर्गीय राजपाल यादव के बेटे आर्यन यादव की शादी लद्दाख की सेरिंग से हुई. समारोह स्थल पर स्थापित अखिलेश यादव द्वारा बनवाई गई चक्र लिए भगवान कृष्ण की 51 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा रही आकर्षण का केंद्र.

Saifai Aryan Yadav Wedding

अमित तिवारी

27 Nov 2025 (अपडेटेड: 27 Nov 2025, 01:16 PM)

follow google news

Etawah News: इटावा के सैफई में अखिलेश यादव के परिवार की शादी धूमधाम से सम्पन्न हुई. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव के चाचा स्वर्गीय राजपाल यादव की छोटे बेटे आर्यन यादव की दुल्हन लद्दाख की सेरिंग बनीं. अखिलेश यादव ने इस समारोह की तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए. इस वीडियो में पंडाल के पास भगवान की एक भव्य प्रतिमा भी नजर आई.

यह भी पढ़ें...

असल में ये भगवान कृष्ण की प्रतिमा है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने साल 2020 में सैफई इंटर कॉलेज में ये भव्य प्रतिमा बनवाई थी. ये मूर्ति करीब 51 फीट ऊंची है. इसमें भगवान कृष्ण हाथों में चक्र लिए दिखाए गए हैं. मूर्ति के आसपास महाभारत के रण जैसा स्वरूप दिया गया है.

देखिए कैसा रहा शादी का कार्यक्रम

मंगलवार सुबह 11:00 बजे शादी के लिए आर्यन धूमधाम से बारात के साथ दूल्हा बनकर निकले. बारात में परिवार की महिलाएं डिंपल यादव सहित बाराती मौजूद रहे. बारात में डांस भी हुआ नाच गाना भी हुआ. फिर उसके बाद बारात सैफई महोत्सव पंडाल में पहुंची. स्टेज पर एक तरफ वधू पक्ष लद्दाख के लोग बैठे हुए थे और दूसरी तरफ बाराती समाजवादी परिवार के सदस्य मौजूद रहे. हजारों लोगों की भीड़ सैफई महोत्सव पंडाल में दावत का आनंद ले रही थी तभी दोपहर लगभग 12:00 बजे स्टेज पर सेरिंग ने वरमाला आर्यन को पहनाई. वरमाला का कार्यक्रम होने के बाद मंच पर अखिलेश यादव डिंपल यादव और दूसरी तरफ प्रोफेसर रामगोपाल यादव शिवपाल सिंह धर्मेंद्र यादव अंकुर यादव सहित परिवार के लोग मौजूद रहे. सभी ने दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया.

वैवाहिक कार्यक्रम में लोगों से मिलते नजर आए अखिलेश

अखिलेश यादव वैवाहिक कार्यक्रम में आए लोगों का ख्याल रखते नजर आए. इसी क्रम में वो लगातार लोगों से मिलते हुए नजर आए. देर शाम तक यह कार्यक्रम चलता रहा. कार्यक्रम में सपा के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद, विधायक भी पहुंचे थे.

यह वैवाहिक कार्यक्रम सैफई में बने इंटर कॉलेज में हुआ. वहीं आर्यन और सेरिंग का सात फेरो और कन्यादान का कार्यक्रम भी हुआ. कन्यादान की रस्में भी यहीं निभाई गई. अखिलेश यादव डिंपल यादव ने दूल्हा दुल्हन को मंडप के नीचे ही आशीर्वाद प्रदान किया. देर शाम तक लोगों का आना-जाना रहा. इस कार्यक्रम को लेकर पूरी सैफई जगमग नजर आई.

    follow whatsapp