मध्य प्रदेश में कोडीन कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत मामले में यूपी STF ने बड़ी कार्रवाई की है. इस सिंडिकेट के बड़े मोहरे अमित सिंह टाटा को यूपी STF ने हिरासत में ले लिया है. अमित सिंह टाटा पूरे सिंडिकेट के किंगपिंग बताए जा रहे शुभम जायसवाल का पार्टनर है. मूल रूप से जौनपुर जिले के रहने वाले अमित सिंह टाटा से यूपी STF पूछताछ में जुट गई है. मालूम हो कि इस मामले में अमित सिंह टाटा, उसके पिता अशोक कुमार सिंह और उसकी फर्म के खिलाफ वाराणसी कोतवाली में FIR दर्ज हो चुकी है. अमित सिंह टाटा का पकड़े जाना बड़ी कार्रवाई इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इसके चलते STF फरार चल रहे शुभम जायसवाल तक पहुंच सकती है.
ADVERTISEMENT
क्या है ये मामला?
मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मचा. इसके बाद उत्तर प्रदेश में छापेमारी शुरू हुई और गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे हुए. वाराणसी का दवा व्यापारी शुभम जायसवाल इस पूरे सिंडिकेट के किंगपिन रूप में सामने आया. शुभम के साथ उसका पिता भोला प्रसाद भी मामले में आरोपी है. दोनों अभी फरार है. कोडीन कफ सिरप की सप्लाई के सिंडिकेट को शुभम जायसवाल फर्जी फर्मों के जरिए चला रहा था. गाजियाबाद, वाराणसी में गोदाम बनाकर इस कफ सिरप की सप्लाई यूपी से झारखंड, पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश और बिहार से नेपाल तक की जा रही थी.
कैसे हुआ इस पूरे नेटवर्क का खुलासा
तारीख थी 18 नवंबर. सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में आबकारी निरीक्षक ने राजस्थान और महाराष्ट्र नंबर के दो कंटेनर पकड़े. कंटेनर में शुरू में नमकीन और चिप्स के पैकेट के चिप्स नजर आए. जब ढंग से जांच हुई तो चिप्स के पैकेट की आड़ में कोडिन मिक्स ESKUF cough syrup की 11967 बोतलें मिलीं. इन बॉटल्स को झारखंड सप्लाई किया जा रहा था. ट्रक ड्राइवर ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि कफ सिरप की खेप शुभम जायसवाल की फर्म पर गाजियाबाद के आसिफ और वसीम के जरिए मिली थी.
शुभम का कनेक्शन किस बाहुबली से मिला?
शुभम जायसवाल का जब नाम सामने आया तब पुलिस ने उसकी कुंडली खंगाली. इस दौरान पुलिस को शुभम के बारे में हैरतंगेज बातें पता चलीं. शुभम का कनेक्शन यूपी के पूर्वांचल के एक बड़े बाहुबली से मिला. हालांकि पुलिस ने इस बाहुबली का नाम FIR में अभी कहीं जोड़ा नहीं है. आरोपी जायसवाल का सिर्फ कनेक्शन अभी इस बाहुबली से मिला है. बाहुबली की इसमें क्या भूमिका है, यह फिलहाल जांच का विषय है.
मामले में 17 लोगों पर हुई नामजद FIR
क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अनिल कुमार राजपूत की तरफ से दर्ज कराई गई जांच में कुल 17 लोग नामजद किए गए. दर्ज कराई गई एफआईआर में भी शुभम जायसवाल नामजद आरोपी है. एफआईआर में कहा गया कि पुलिस की छापेमारी में 3.5 करोड़ की कोडीन युक्त कफ सिरप की बोतलें बरामद हुई थीं.
अमित सिंह के पकड़े जाने से शुभम भी दबोचा जाएगा!
इस मामले में जांच कर रही एसआईटी के एक अफसर का कहना है कि शुभम जायसवाल अपने एक अन्य करीबी आरोपी आसिफ के साथ दुबई भाग गया है. वहीं, इस बीच यूपी STF को अमित सिंह टाटा के रूप में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, जो शुभम का पार्टनर बताया जा रहा है. STF को उम्मीद है कि वह अब शुभम तक जल्द ही पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें: सलीम और रीना उर्फ संगीता में बन गए थे अवैध संबंध, फिर खेला गया ब्लैकमेलिंग का गजब खेल और महिला का हुआ मर्डर
ADVERTISEMENT









