UP News: पान मसाला बनाने वाली बड़ी कंपनी के मालिक कमल किशोर के परिवार के यहां से बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि कंपनी के मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसियां की संदिग्ध लाश मिली है. बताया जा रहा है कि दीप्ति ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी है. दीप्ति की उम्र 40 साल थी. पुलिस को दीप्ति का आखिरी नोट भी मिला है.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि आखिरी नोट में दीप्ति ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. आपको बता दें कि कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया की शादी साल 2010 में दीप्ति से हुई थी. दोनों का एक 14 साल का बेटा भी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम दीप्ति का शव चुनरी से लटका हुआ मिला था.
आखिरी नोट में लिखी प्यार-भरोसे की बातें
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दीप्ति के आखिरी नोट में प्यार-भरोसे जैसे बातें लिखी गई हैं. लिखा गया है कि अगर रिश्ते में प्यार-भरोसा नहीं तो फिर रिश्ते में रहने और जिंदगी जीने की क्या वजह है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आपको बता दें कि ये कंपनी कानपुर से संबंध रखती है. बताया जा रहा है कि कमल किशोर का परिवार पहले यूपी से था. मगर बाद में ये परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था.
ADVERTISEMENT









