आर्यन की शादी में अखिलेश के सामने आ गए प्रतीक और अपर्णा यादव फिर दिखे परिवार के ये संस्कार

सैफई में आर्यन की शादी में पूरा यादव परिवार एक साथ नजर आया. इस शादी में समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं समेत तमाम मेहमान भी शामिल हुए. अखिलेश यादव ने इस समारोह की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

akhilesh and prateek together

मधुर यादव

26 Nov 2025 (अपडेटेड: 26 Nov 2025, 10:18 AM)

follow google news

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की मगंलवार को शादी संपन्न हुई. सैफई में हुई इस शादी में पूरा यादव परिवार एक साथ नजर आया. इस शादी में समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं समेत तमाम मेहमान भी शामिल हुए. अखिलेश यादव ने इस समारोह की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अखिलेश यादव के भाई प्रतीक और उनकी पत्नी अपर्णा उनके पैर छूते नजर आ रहे हैं. इस दौरान डिंपल यादव भी उनके पास खड़ी दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के बाद लोग यादव परिवार के संस्कार की तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

वीडियो में क्या दिखा

वीडियो में ये देखा जा सकता है आर्यन की शादी में प्रतीक यादव अपनी पत्नी अपर्णा और बेटी के साथ एंट्री लेते हैं. फिर वह सबसे पहले अखिलेश यादव के पास जाकर प्यार से उनका पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं. इस दौरान अखिलेश यादव की पत्नी भी वहां मौजूद दिखती हैं. बता दें कि सैफई में आयोजित ये शादी फंक्शन अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव के छोटे बेटे आर्यन की थी. आर्यन ने 25 नवंबर को लद्दाख की रहने वाली सेरिंग से शादी की है. यही वजह है कि इस शादी में पूरा यादव परिवार एक साथ नजर आया. फिलहाल अखिलेश यादव और प्रतीक यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा रहा है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर उनके संस्कार की तारीफ कर रहे हैं.

कौन हैं प्रतीक यादव

प्रतीक यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे हैं और अखिलेश यादव के सौतेले भाई. हालांकि वे कभी चुनावी राजनीति में सक्रिय नहीं रहे. लेकिन उनका झुकाव सोशल वर्क, फिटनेस, और बिजरेस की ओर रहा है. वहीं प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई हैं और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं.

    follow whatsapp