UP Weather 27th November 2025: मौसम विभाग का नया अपडेट, 27 तारीख के बाद ऐसा हो जाएगा मौसम

UP Weather 27th November 2025: मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग ने अनुमान जताते हुए बताया है कि मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है कि 27 नवंबर से ठंड में कमी आनी शुरू हो जाएगी.

UP Weather

यूपी तक

27 Nov 2025 (अपडेटेड: 27 Nov 2025, 06:03 AM)

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से ठंडी और सूखी हवाओं के कारण जो तापमान गिरा था, अब वह थमने वाला है. मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है कि 27 नवंबर से ठंड में कमी आनी शुरू हो जाएगी. फिलहाल, प्रदेश में कोई भी सक्रिय मौसम तंत्र (सिस्टम) काम नहीं कर रहा है.

यह भी पढ़ें...

पारा चढ़ेगा, तीन दिन में 2°C की होगी बढ़ोतरी

ठण्डी और शुष्क पछुआ/उत्तरी-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव अब कम हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 नवंबर से तापमान में आई गिरावट रुक जाएगी और अगले तीन दिनों के दौरान इसमें धीरे-धीरे लगभग 2°C की बढ़ोतरी होगी. इसका मतलब है कि लोगों को कड़ाके की ठिठुरन से थोड़ी राहत मिलेगी और दिन में गर्मी का अहसास बढ़ेगा.

सुबह कोहरा, दिनभर धुंध

तापमान बढ़ने के बावजूद सुबह के मौसम में फिलहाल ज्यादा बदलाव नहीं आएगा. सुबह (भोर) के समय कुछ स्थानों पर अभी भी हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा यह कोहरा छंट जाएगा, लेकिन पूरे दिन वातावरण में हल्की धुंध (Haze) बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें: UP Weather Alert: मौसम विभाग का नया अलर्ट, अगले 48 घंटों के बाद ऐसा हो जाएगा यूपी का मौसम

    follow whatsapp