उत्तर प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड और गलन ने दस्तक दे दी है. बर्फीली हवाओं के मैदानों तक पहुंचने की वजह से प्रदेश के कई जिलों में पारा तेजी से गिरा है. अगले 24 घंटों में मौसम में और अधिक बदलाव देखने को मिल सकता है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस दौरान तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
ADVERTISEMENT
हमारे सहयोगी किसान तक की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या समेत प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरे की चेतावनी जारी की है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ मौसम सामान्य होने की उम्मीद है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने के बाद उत्तर-पश्चिम दिशा से बर्फीली हवाएं मैदानों तक पहुंच रही हैं. इससे प्रदेश के कई हिस्से में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है.
यूपी के इन इलाकों में दिख सकता है कोहरा
बुधवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छा सकता है. इनमें ये जिले प्रमुख हैं-
मध्य/पश्चिमी यूपी: कानपुर, रामपुर, बरेली, शामली, आगरा, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, हमीरपुर, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, सीतापुर, अलीगढ़, मथुरा और मेरठ.
पूर्वी यूपी: कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, अयोध्या, झांसी, सुल्तानपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, गोरखपुर और गाजीपुर.
इन जिलों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में तेज़ी से गिरावट दर्ज की गई है. बाराबंकी और कानपुर शहर में न्यूनतम तापमान 8.0°C दर्ज किया गया. इसी तरह बरेली (8.6°C), इटावा (9.0°C), मुजफ्फरनगर (9.0°C), मेरठ (9.1°C), शाहजहांपुर (9.4°C) और बुलंदशहर में मिनिमम टेंप्रेचर 9.5°C दर्ज किया गया.
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान
1.कानपुर IAF 29.6 (NA)
2.प्रयागराज 28.2 (-0.1)
3. वाराणसी BHU 27.7 (0.0)
4. वाराणसी एयरपोर्ट 27.5 (-0.6)
5.बहराइच 27.4 (0.1)
पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान
1.बाराबंकी 8.0 (-4.1)
2.कानपुर नगर 8.0 (-3.3)
3.बरेली 8.6 (-4.0)
4.इटावा 9.0 (-2.8)
5.मुजफ्फरनगर 9.0 (0.9)
लखनऊ और आसपास के जिलों का ऐसा रहेगा
राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में पारा लगातार नीचे जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बुधवार को भी तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है. सुबह के समय लखनऊ में कोहरा भी नजर आ सकता है. अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम तापमान 11°C रहने का अनुमान है. मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक 27, 28 और 29 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 30 नवंबर और 1 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रह सकता है और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छा सकता है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने यह भी बताया है कि तापमान में गिरावट का यह दौर अब अधिक लंबा नहीं चलेगा. अगले 1-2 दिनों के बाद तापमान में सुधार के आसार दिख रहे हैं. फिलहाल यूपी में कोई सक्रिय मौसम तंत्र नहीं है.
ADVERTISEMENT









