राम मंदिर का असर! 2028 तक 18000 करोड़ के रेवेन्यू वाली हो जाएगी अयोध्या की टूरिज्म इकॉनमी

अयोध्या के राम मंदिर पर धर्म ध्वज फहराने के बाद शहर में धार्मिक पर्यटन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. मंदिर के पूरा होने से अयोध्या की पर्यटन अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिला है और विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2028 तक यह 18,000 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न कर सकती है.

यूपी तक

• 06:50 PM • 25 Nov 2025

follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत ने मंगलवार को अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई. इसी के साथ अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अब आधिकारिक रूप ले पूरा हो गया. इस भव्य आयोजन का पूरे देश और दुनिया में लोग साक्षी बने. सिर्फ आध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि राम मंदिर आर्थिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है. अयोध्या की पर्यटन अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व उछाल देखने को मिल रहा है. मंदिर के कारण अयोध्या अब आध्यात्मिकता का केंद्र बन गया है. इससे धार्मिक पर्यटन राजस्व का मुख्य स्रोत बनकर उभरा है. 

यह भी पढ़ें...

हमारे सहयोगी बिजनेस टुडे से बातचीत में मार्केट विशेषज्ञ तपन दोशी ने कहा कि अयोध्या पर्यटन का एक बड़ा केंद्र बनने जा रहा है. श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरा होने के साथ ही पर्यटन अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलेगा. विशेषज्ञों को उम्मीद है कि अयोध्या की पर्यटन अर्थव्यवस्था 2028 तक 18000 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न कर सकती है.

यह भी पढ़ें: सदियों के घाव आज भर गए... राम मंदिर पर धर्म ध्वज फहराकर पीएम मोदी ने इन बातों को किया याद

 

पर्यटन में भारी उछाल और आर्थिक विकास

अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद पर्यटकों की संख्या में भारी उछाल देखने को मिला है. लाखों श्रद्धालु और सैलानी राम मंदिर और शहर की आध्यात्मिक विरासत का अनुभव करने आ रहे हैं.  आधिकारिक जानकारी के अनुसार अयोध्या में पहले ही विजिटर्स की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है. अक्टूबर 2025 के बीच तक यहां आने वाले लोगों की संख्या 22 करोड़ को पार कर गई. यह आंकड़ा 2024 में 16.44 करोड़ लोगों की संख्या से काफी अधिक है. 

अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या में पर्यटन की यह तीव्र वृद्धि उत्तर प्रदेश को अपने $1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इंडियन होटल्स, आईटीसी, और छोटे व मध्यम आकार की होटल कंपनियां भी अयोध्या में अपनी होटल चेन खोलने की घोषणा कर रही हैं. इससे फेयर मार्केट वैल्यू (FMV) में भी वृद्धि होने की संभावना है. ये होटल उद्योग के लिए अतिरिक्त राजस्व लाएगा. तपन दोशी ने बताया कि मंदिर से अयोध्या की पूरी अर्थव्यवस्था को जबरदस्त बढ़ावा मिल रहा है.

अयोध्या के लिए ट्रेन और बसों की संख्या बढ़ रही है और टिकट बुकिंग में भी उछाल देखा जा रहा है. तपन दोशी ने कहा कि यह पूरे पर्यटन क्षेत्र के लिए 'विन-विन' की स्थिति है. अयोध्या का पर्यटन स्थल के रूप में प्रभाव यहां से लगातार बढ़ता रहेगा.

यह भी पढ़ें: होमगार्ड के 41424 पदों पर बंपर भर्ती में इन्हें परीक्षा से पहले ही मिल जाएंगे 6 नंबर

    follow whatsapp