यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के चिल्हिया थानाक्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.यहां कमरुद्दीन नाम का एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ रहता था. लेकिन 21 नवंबर की शाम कमरुद्दीन ने अपनी पत्नी को ईंट से कुचलकर मार डाला. हत्या की वजह बनी सोयाबीन की सब्जी जो कमरुद्दीन को पसंद नहीं थी. पूछताछ में कमरुद्दीन ने बताया कि 21 नवंबर की शाम जब वह बाहर से घर आया तो उसने अपनी पत्नी से पूछा की सब्जी में क्या बना है. इसपर उसकी पत्नी ने बताया की सोयाबीन की सब्जी बनी है. सोयाबीन की सब्जी का नाम सुनते ही कमरुद्दीन को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी पत्नी को धक्का देकर गिरा दिया. फिर पास में पड़े ईंट को उठाकर उसके सिर मे कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मृतिका के पति कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
सोयाबीन की सब्जी के लिए कमरुद्दीन ने पत्नी को मार डाला
21 नवंबर की शाम 8 बजे चिल्हिया थानाक्षेत्र के बोकनार गांव के रहने वाले कमरुद्दीन ने गांव वालों को जाकर बताया कि उसके पत्नी की किसी ने हत्या कर दी है. मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुट गई. जांच मे पता चला कि कमरुद्दीन और उसकी पत्नी गांव से बाहर एक घर बनाकर साथ रहते थे. दोनों की किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं थी. ग्रामीणों ने बताया कि कमरुद्दीन का कोई बच्चा नहीं था जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने कमरुद्दीन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान कमरुद्दीन ने बताया कि वह 21 नवंबर की शाम आटा पिसवाने चक्की गया था. लौटकर घर आने पर उसने पत्नी से पूछा कि खाना क्या बना है? इसपर पत्नी ने कहा कि सोयाबीन की सब्जी बनी है. कमरुद्दीन ने बताया कि उसे सोयाबीन की सब्जी पसंद नहीं है. इसलिए इस सब्जी का नाम सुनते ही उसे गुस्सा आ गया और उसने अपनी पत्नी को धक्का दे दिया जिससे वह गिर गई. इसके बाद कमरुद्दीन ने पास मे पड़ी ईंट उठाकर पत्नी के सिर पर कई वार कर दिए जिससे वह बेसुध हो गई. वहीं जब उसने पत्नी को हिलाकर देखा तो उसकी सांसे थम चुकी थीं. पत्नी की हत्या के कमरुद्दीन ने उसके शव को जमीन से उठाकर चारपाई पर रखा और फिर भागकर गांव वालों को सूचना दी कि उसकी पत्नी को किसी ने मार डाला है.
पुलिस ने लिया एक्शन
ASP सिद्धार्थनगर, प्रशांत कुमार प्रसाद ने बताया कि 21 नवंबर की शाम 8 बजे चिड़िया थाना के 112 नंबर पर सूचना मिली की बोकानार गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है. ASP ने बताया कि इस केस में पुलिस ने मृतिका के पति कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है जिसने ईंट से कुचलकर अपनी पत्नी की हत्या की थी.
ADVERTISEMENT









