Jhansi Crime News: अभी तक आम महिलाओं संग रेप की खबरें सुर्खियों का हिस्सा बन रही थीं, अब यूपी पुलिस की एक महिला सिपाही ने अपने संग दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. महिला सिपाही ने ये आरोप किसी और पर नहीं बल्कि यूपी पुलिस के दारोगा पर ही लगाया है. इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. मामले में अब आरोपी दारोगा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. बता दें कि आरोपी सब इंस्पेक्टर रविकांत गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की जानकारी होते ही उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस मामले की जांच CO सिटी को सौंप दी गई है.
ADVERTISEMENT
पीड़िता के संग क्या-क्या हुआ था?
पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल ने बताया कि साल 2023 की 17 और 18 फरवरी की रात को एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था. शादी में झांसी के थाना चिरगांव में एसआई के पद पर तैनात रविकांत गोस्वामी ने भी शिरकत की. पीड़िता का आरोप है कि एसआई ने उसे गेस्ट हाउस के कमरे में बुलाया और जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया. बेहोशी की हालत में उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया और फोटो खींच लिए. इसके बाद दारोगा ने पीड़िता को मुरादाबाद बुलाया. यहां दारोगा और उसके दोस्त दीक्षांत शर्मा ने पादिता संग गैंगरेप किया और वीडियो वायरल करने की फिर से धमकी दी. इन धमकियों से तंग आकर आखिरकार पीड़िता ने थाना जमुना पार में एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़िता मथुरा के थाना जमुना पार इलाके की निवासी है.
12 जनवरी को पीड़िता संग क्या हुआ था?
पीड़िता के अनुसार, 12 जनवरी 2025 की शाम 6 बजे वह झांसी में एक त्वचा विशेषज्ञ के पास उपचार के लिए गई थी. दावा है कि यहां आरोपी दारोगा गोस्वामी पहुंच गया. यहां आकर उसने पीड़िता से 'फोन क्यों नहीं उठा रही है' कहते उसे बाल पकड़कर नीचे गिरा दिया. आरोप है कि दारोगा ने पीड़िता को लात-घूसों से बुरी तरह मारा पीटा भी, जिससे उसकी उंगली फ्रैक्चर हो गई.
इस बारे में सीओ (सदर) संदीप कुमार का कहना है कि जमुना पार की रहने वाली एक महिला जो झांसी में सिपाही के पद पर तैनात है, उसके द्वारा उपनिरीक्षक के खिलाफ रेप का आरोप लगाया गया है. थाना जमुनापार में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
ADVERTISEMENT
