विकास दिव्यकीर्ति की Drishti IAS के बेसमेंट सेंटर पर ऐक्शन, पर स्टूडेंट्स इस बात के लिए अड़े

Vikas Divyakirti Drishti IAS News: UPSC टीचर विकास दिव्यकीर्ति की कोचिंग कंपनी 'दृष्टि IAS' को एक बड़ा झटका लगा है. प्रशासन ने सोमवार को नेहरू विहार स्थित वर्धमान मॉल में बने दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर को सील कर दिया.

Vikas Divyakirti Drishti IAS News

यूपी तक

• 09:04 AM • 30 Jul 2024

follow google news

Vikas Divyakirti Drishti IAS News: दिल्ली में UPSC की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की मौत के बाद से देश की राजधानी का माहौल गर्म है. छात्र सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर कर रहे हैं. इन सब के बीच मशहूर UPSC टीचर विकास दिव्यकीर्ति की कोचिंग कंपनी 'दृष्टि IAS' को एक बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद दिल्ली प्रशासन हरकत में आया है. प्रशासन ने सोमवार को नेहरू विहार स्थित वर्धमान मॉल में बने दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर को सील कर दिया. प्रशासन ने दृष्टि IAS के अलावा 29 जुलाई को वजीराम IAS इंस्टीट्यूट, वजीराम एंड रवि इंस्टीट्यूट और वजीराम एंड IAS हब, और श्रीराम IAS इंस्टीट्यूट को भी सील किया है.

यह भी पढ़ें...

दृष्टि कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों ने क्या बताया?

दृष्टि कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि वर्धमान मॉल के पास एक बड़ा नाला बना हुआ है, जिसकी वजह से यहां बिल्डिंग जर्जर हालत में है. वर्धमान मॉल के बेसमेंट में दृष्टि कोचिंग सेंटर चलाए जा रहा था, जिसमें करीब छात्रों की 5 क्लासिस एक साथ लगती थीं. 

 

 

ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आया है और करीब दिल्ली में 13 से ज्यादा कोचिंग सेंटरो को सील किया गया हैं. इनमें से एक कोचिंग सेंटर नेहरू विहार के वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चलाया जा रहा था. बता दें कि बिजली का पावर प्लांट बेसमेंट में ठीक दृष्टि कोचिंग सेंटर के क्लासों के बराबर बना हुआ था, जिसमें दर्जनों बिजली के मीटर और बड़ी-बड़ी वायर लगी हुई हैं. वहीं, इस कोचिंग सेंटर के सामने सीवरेज सिस्टम बना हुआ है, जिससे हमेशा मीथेन गैस बनने का खतरा का बना रहता है. तमाम तथ्यों को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने इस कोचिंग सेंटर को सील कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

हादसे में हुई थी यूपी की श्रेया की मौत

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के RAU'S IAS स्टडी सेंटर में बड़ा हादसा हुआ. यहां बेसमेंट में अचानक पानी भरने से स्टडी सेंटर में पढ़ाई कर रहे कई छात्र फंस गए. छात्रों को निकालने के लिए फौरन रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया. मगर तब तक तीन छात्रों की मौत हो चुकी थी. इस हादसे में उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रेया यादव की भी मौत हुई है. छात्रा कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी. श्रेया यादव यूपी के अंबेडकरनगर जिले के बरसावां हाशिमपुर की रहने वाली थी. 

 

 

बताया जा रहा है कि छात्रा ने हाल ही में यानी जून-जुलाई में ही कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था. छात्रा की उम्र 25 साल थी. छात्रा के पिता का नाम राजेंद्र यादव है. इसी के साथ इस हादसे में छात्र नेविन डाल्विन और तान्या सोनी ने भी अपनी जान गंवाई है. माना जा रहा है कि जैसे ही बेंसमेट में पानी भरा, ये तीनों छात्र बुरी तरह से अंदर फंस गए और इन तीनों की मौत हो गई.

(दिल्ली से हराहित मिश्रा के इनपुट्स के साथ) 

    follow whatsapp