उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब दर्शन के लिए जा रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि यह हादसा आज सुबह करीब 9:30 बजे हुआ है.
ADVERTISEMENT
इस दर्दनाक एक्सिडेंट के बारे में बात करत हुए कप्तान अली ने बताया कि 'यह हादसा हमारे स्कूल के प्रबंधक के परिवार के साथ हुआ है. वे सभी नाथ बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे. रास्ते में 27 नंबर नहर के पास बारिश के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. गाड़ी में कुल 13 लोग सवार थे जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में छह बच्चे और कुछ महिलाएं शामिल हैं.यह सभी लोग गोंडा जिले के गांव और थाना के रहने वाले थे. इस घटना में कई लोग गंभीर रुप से घायल भी बताए जा रहें है. कप्तान अली के अनुसार एक ड्राइवर और एक पिंकी नाम की लड़की बची हुई है जिसका नाम है पिंकी है.'
ADVERTISEMENT
