सावन के तीसरे सोमवार को बाराबंकी में एक दुखद हादसा देखने को मिला है. बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में मची भगगड़ के दौरान 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हुए हैं. हादसा तब हुआ जब जलाभिषेक के दौरान अचानक करंट फैलने से भगदड़ की स्थिति बन गई. मृतकों में थाना लोनीकटरा के मुबारकपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य श्रद्धालु शामिल हैं, जिनकी मृत्यु त्रिवेदीगंज सीएचसी में इलाज के दौरान हुई.
ADVERTISEMENT
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना सुबह करीब 3 बजे उस समय हुई जब भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में एकत्रित थे. बताया जा रहा है कि एक बंदर बिजली के तार पर कूद गया. इससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया. तार के गिरते ही शेड में करंट फैल गया, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई. मौके पर डीएम समेत सभी अधिकारी और पुलिस बल मौजूद है.
प्रशासन क्या कह रहा है?
डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया है कि आज मंदिर पर श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आए थे. कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए, जिससे शेड में करंट फैल गया. डीएम के मुताबिक करीब 19 लोगों को बिजली का झटका लगा. उन्हें सीएचसी हैदरगढ़ और दूसरी जगहों पर इलाज के लिए लाया गया. डीएम ने कहा है कि बाकी घायलों की स्थिति सामान्य है.
सुनिए प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा
ADVERTISEMENT
