Rampur Viral Video: रामपुर के थाना केमरी से एक हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में खुद को बजरंग दल का नेता बताने वाला सूरज पटेल नाम का एक व्यक्ति थाना केमरी के भीतर सीधा इंस्पेक्टर और दरोगा को धमकी दे रहा है. धमकी यह कि मार कर देखो पूरे थाने में आग लगा दूंगा. लेकिन खुद को पुलिस से घिरता देख सूरज पटेल एक पल में ही माफी मांगने लगे. सूरज पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह गुस्से में आकर वो सब बोल गया जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए था.
ADVERTISEMENT
'जिस इंस्पेक्टर की औकात हो बुलाओ'
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सूरज पटेल पुलिसकर्मियों के सामने चिल्लाते हुए कह रहा है 'जिस इंस्पेक्टर की औकात हो, जिस दरोगा की औकात हो, मार के देखो मुझे, पूरे थाने में आग लगा दूंगा.' इतना ही नहीं वह पुलिस को चुनौती देते हुए कह रहा है कि उसे अभी के अभी जेल भेज दिया जाए.
सूरज पटेल ने मांग ली माफी
सूरज पटेल का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. सवाल उठा कि आखिर थाने में घुसकर पुलिस वालों को ऐसे कैसे धमकाया जा सकता है? खुलेआम इतनी बड़ी धमकी कैसे दी जा सकती है? लेकिन जैसे ही सूरज पटेल के खिलाफ एक्शन की तैयारी शुरू हुई उनके तेवर ही बदल गए. खुद को बजरंग दल का नेता बताने वाले सूरज तिवारी ने माफी मांगते हुए कहा कि आवेश में आकर वह बहक गए थे. उन्होंने कहा कि 'मेरे मुंह से कुछ गलत शब्द निकल गए थे. मैं क्षमा प्रार्थी हूं, मेरी कोई ऐसी मंशा नहीं थी. लेकिन मैं अपने आप को रोक नहीं पाया, उसके लिए मैं बारंबार क्षमा मांगता हूं.'
थाना केमरी परिसर में पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता और धमकी देने के मामले में रामपुर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. पुलिस प्रशासन के अनुसार, थाने के भीतर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले युवक का मामला संज्ञान में आते ही तत्काल कार्रवाई की गई है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद आरोपी युवक ने अपने किए पर माफी मांग ली थी. लेकिन अब मुकदमा दर्ज हो चुका है और आगे की कारवाई लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें: कार के नीचे मिली युवती की बॉडी... नाक-मुंह से निकल रहा था खून, उतरे हुए थे कपड़े! आखिरी समय में हुआ क्या?
ADVERTISEMENT









