बागपत में प्रभारी रितु काजल, SI गायत्री राजपूत, कांस्टेबल शैली और रितु यादव ने कर दिया आनिस का एनकाउंटर!

यूपी के बागपत में महिला पुलिस की 'मिशन शक्ति' टीम ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया. जानें, कैसे प्रभारी रितु काजल और उनकी टीम ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया और आरोपी आनिस को पैर में गोली लगी.

Baghpat encounter, women police team

मनुदेव उपाध्याय

24 Sep 2025 (अपडेटेड: 24 Sep 2025, 07:59 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश पुलिस में मिशन शक्ति अभियान अपना खूब असर दिखा रहा है. पहले गाजियाबाद से खबर आई कि महिला पुलिसकर्मियों ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी का एनकाउंटर कर उसे पैर में गोली मार दी. अब ऐसा ही एक मामला बागपत से सामने आया है. यहां पुलिस की मिशन शक्ति टीम की प्रभारी रितु काजल ने अपनी टीम की SI गायत्री राजपूत, कॉन्स्टेबल शैली और रितु यादव के साथ मिलकर एक आरोपी का एनकाउंटर किया है. अपनी बहन पर ही फायरिंग झोंकने के इस आरोपी को पैर में गोली लगी, जिसके बाद इसे पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ें...

आरोपी आनिस ने सगी नाबालिग बहन पर चलाई थी गोली

इस पूरे मामले की शुरुआत उस सनसनीखेज वारदात से होती है जब एक शख्स आनिस ने अपनी ही सगी नाबालिग़ बहन पर गोली दाग दी थी. वो भी तब जब उसकी बहन को पुलिस सीडब्ल्यूसी के सामने पेश करने ले जा रही थी. इस हमले में नाबालिग़ बहन बाल-बाल बच गई. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस-प्रशासन में हलचल मच गई. उस वक्त तो आनिस मौके से फरार हो गया. फिर इसके बाद जिले की कोतवाली बड़ौत की महिला मिशन शक्ति टीम ने कमान संभाली.

मिशन शक्ति टीम की प्रभारी रितु काजल, सब इंस्पेक्टर गायत्री राजपूत और कांस्टेबल शैली मोरल व रितु यादव देर रात चेकिंग पर लगी थीं. तभी गांव सुल्तानपुर हटाना के बस स्टैंड के पास उनका आमना-सामना आनिस से हो गया. फिर क्या था, महिला पुलिस ने मैदान संभाला , घेराबंदी की गई. अंधेरे में सरसराहट हुई और तभी आनिस ने महिला पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी फायरिंग में आनिस के पांव में गोली लगी और वो धड़ाम से घुटनों के बल गिर पड़ा.

इसके बाद महिला पुलिस ने उसकी ऐसी घेराबंदी की कि तमंचा थामे अपराधी की हवा निकल गई. आनिस को अस्पताल पहुंचाया गया. एनकाउंटर स्पॉट से जो तस्वीरें आईं उसमें देखा जा सकता है कि घायल अपराधी गाड़ी में बैठा था और सरकारी जीप के आगे महिला कांस्टेबलों ने राइफल तानकर उसको घेरे रखा था.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में महिला पुलिस ने कर दिया जितेंद्र का एनकाउंटर! फिर उसे कंधे पर उठाकर लाती दिखीं

इस मामले में बागपत एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि एक शख्स ने अपनी नाबालिग बहन पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की थी. आरोपी के साथ महिला मिशन शक्ति टीम की मुठभेड़ हुई. जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी और फिर उसे अरेस्ट कर लिया गया.

यूपी में चल रहा मिशन शक्ति अभियान क्या है?

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं, युवतियों और बच्चियों को सुरक्षित, स्वावलंबी बनाने के लिए बड़े पैमाने पर मिशन शक्ति अभियान चला रही है. इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाना, जागरूकता फैलाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. यह अभियान कार्यशालाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और जागरूकता रैलियों के माध्यम से महिलाओं को आत्मरक्षा, जीवन कौशल, कानूनी अधिकारों और बालिका शिक्षा जैसे मुद्दों पर शिक्षित करता है. पिछले दिनों सीएम योगी ने इस कार्यक्रम का पांचवां चरण शुरू किया है.

इसी क्रम में यूपी पुलिस की भी मिशन शक्ति टीम है. यह राज्य सरकार के फ्लैगशिप अभियान मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए काम करती है. इस टीम में ज्यादातर महिला पुलिस अधिकारी शामिल होती हैं.

    follow whatsapp