उमेश पाल हत्याकांड ने छिना अतीक अहमद का चैन, जेल में बेटों पर 24 घंटे नजर, लगी ये पाबंदी

संतोष शर्मा

11 Mar 2023 (अपडेटेड: 11 Mar 2023, 06:58 AM)

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद अतीक अहमद के परिवार पर लगातार एक्शन जारी है. पहले से आधा परिवार…

अतीक अहमद

अतीक अहमद

follow google news

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद अतीक अहमद के परिवार पर लगातार एक्शन जारी है. पहले से आधा परिवार जेल में बंद है तो हत्याकांड के बाद परिवार के बाकी सदस्य गायब हैं. वहीं यूपी की जेलों में बंद अतीक अहमद के कुनबे पर शिकंजा कसता जा रहा है. प्रयागराज की नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली अहमद को भी हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है जहां उसे किसी से भी मिलने की इजाजत नहीं होगी. अली के बैरक की सीसीटीवी फीड डीजी जेल के कंट्रोल रूम को भेजी जा रही है.

यह भी पढ़ें...
जेल में बेटों पर 24 घंटे नजर

लखनऊ जेल में बंद अतीक के दूसरे बेटे उमर अहमद को भी बैरक में अकेला रखा गया है. उस पर भी 24 घंटे सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जा रही है और किसी से भी मिलने पर पाबंदी लगा दी गई है. बरेली जेल में बंदी रक्षकों की मदद से अशरफ की हो रही गैरकानूनी मुलाकात के बाद अतीक के कुनबे को सीसीटीवी की निगरानी में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. बरेली जेल में बंद अशरफ को हाई सिक्योरिटी बैरक में भेज दिया गया है जहां उसे अकेला रखा गया है. इतना ही नहीं अशरफ की किसी से मुलाकात पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. उस पर सीसीटीवी के जरिए 24 घंटे नजर रखी जा रही है.

अतीक अहमद पर कसा कानूनी शिकंजा

दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड का आरोप पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और उसके पूरे परिवार को लगा है. आरोप तो यहां तक है कि उमेश पाल को मारने वाले शूटरों में अतीक के तीसरे नंबर का बेटा असद भी शामिल था. असद फिलहाल फरार चल रहा है. आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के 15 दिन बीत जाने के बाद भी अतीक के बेटे और उसके चार अन्य इनामी साथियों का पता नहीं चल सका है. अतीक के बेटे असद के साथ शूटर अरमान, मोहम्मद गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद साबिर पर पुलिस ने ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें बढ़ा दी गई हैं. आपको बता दें कि प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की कुल 22 टीमें छापेमारी और तलाश में लगी हैं.

    follow whatsapp
    Main news