राणा सांगा विवाद के बीच बनारस वाले मिश्राजी नाम से चर्चित सपा नेता हरीश पर अविनाश मिश्रा ने किया हमला, हुआ क्या था?

UP News: राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर करणी सेना सड़कों पर है. इस बीच वाराणसी में सपा नेता हरीश मिश्रा पर भी हमला हो गया है, जिसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी भड़क गए हैं. जानिए पूरा मामला.

Varanasi News

रोशन जायसवाल

13 Apr 2025 (अपडेटेड: 13 Apr 2025, 09:37 AM)

follow google news

UP News: राणासांगा पर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ जहां एक ओर देश भर में करणी सेना विरोध प्रदर्शन कर रही है तो वहीं बीते दिन वाराणसी में स्थानीय सपा नेता और बनारस वाले मिश्राजी के नाम से चर्चित हरीश मिश्रा पर हमला हो गया. आरोप है कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरीश मिश्रा पर हमला किया है. दरअसल हरीश मिश्रा ने राणासांगा और करणी सेना को लेकर विवादित बयान दिया. माना जा रहा है कि इसी को लेकर हरीश मिश्रा पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने ये हमला किया है. 

यह भी पढ़ें...

इस दौरान दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. बीच सड़क पर ही चाकू चले हैं. मौके पर लोगों ने 2 हमलावरों को पकड़ लिया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सपा नेता के ऊपर हमले के आरोप में अविनाश मिश्रा और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान ये दोनों भी घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: सपा सांसद के बयान के बाद बाबर और राणा सांगा पर शुरू हुआ विवाद, इतिहास क्या कहता है?

बनारस में हरीश मिश्रा पर हुआ हमला

ये पूरा मामला वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के विद्यापीठ इलाके से सामने आया है.  स्थानीय सपा नेता हरीश मिश्रा जो बनारस वाले मिश्रा जी के नाम से भी चर्चित हैं, उनपर हमला किया गया है. हमला उस समय हुआ जब वह अपने घर के बाहर खड़े थे. 

हमलावरों ने हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला किया था, लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची. इस दौरान आस-पास के लोगों ने हमलावरों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. हरीश मिश्रा का कहना है कि उन्हें अपने ऊपर हमले की आशंका थी, इसलिए कुछ दिन पहले ही उन्होंने पुलिस में इसको लेकर सूचना भी दी थी. आपको ये भी बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस ने भी करणी सेना की भूमिका से इनकार किया है.

ये भी पढ़ें: 'अखिलेश यादव और उनका पूरा खानदान...', राजा भैया का नाम लेकर वॉर्निंग दे दी, Video वायरल

सपा नेता हरीश मिश्रा ने दिया था बयान

बताया जा रहा है कि कथित करणी सेना कार्यकर्ताओं के इस हमले के पीछे सपा नेता हरीश मिश्रा का विवादित बयान है, जो उन्होंने करणी सेना को लेकर दिया था. बताया जा रहा है कि ये बयान कुछ ही दिन पहले सामने आया था, जिसमें वह विवादित टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे थे. आपको ये भी बता दें कि हमलावर अविनाश मिश्रा और उसके साथी भी शहर के पांडेयपुर इलाके में रहते हैं.

अखिलेश यादव का भी आया रिएक्शन

इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने हरीश मिश्रा पर हुए हमले की निंदा की है. सपा मुखिया ने सोशल मीडिया X पर लिखा, समाजवादी पार्टी के जुझारू और प्रखर वक्ता व ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से लोकप्रिय हरीश मिश्रा पर चाकू से किया गया क़ातिलाना हमला बेहद निंदनीय है. उनके रक्तरंजित वस्त्र उप्र में ध्वस्त हो चुकी क़ानून-व्यवस्था की निशानी है. सपा का हर कार्यकर्ता ऐसे हमलों को झेलने की शक्ति रखता है. देखते हैं कि उप्र की तथाकथित सरकार के क्रियाहीन शरीर में इस घटना के बाद कोई हलचल होती है या नहीं.

हमलावर क्या बोले? 

अविनाश मिश्रा का कहना है कि उसका किसी भी संगठन से संबंध नहीं है. वह किसी भी दल से नहीं जुड़ा है. उसका कहना है कि हरीश मिश्रा ने मां करणी को लेकर विवादित बयान दिया था, जिनकी वह पूजा करता है. वह हरीश मिश्रा के पास अपने भाई को लेकर गया था और उससे सिर्फ इसको लेकर बात की थी. मगर तभी दूसरी तरफ से हमला किया गया, जिसका जवाब हमारी तरफ से भी दिया गया.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर ADCP काशी जोन सरवणन टी ने बताया, दोनों पक्षों से तहरीर मिल गई है. कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में करणी सेवा कोई भूमिका नहीं है.

    follow whatsapp