UP Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के लिए 27 मई 2025 तक के लिए विशेष मौसम चेतावनी जारी की है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला नजर आया. मौसम विभाग ने बताया है कि गोरखपुर के मुखलिसपुर में 8 सेमी, गोरखपुर शहर में 7 सेमी, महाराजगंज, अयोध्या और अमेठी में 6 सेमी, जबकि बस्ती, संत कबीरनगर, मेरठ, बाराबंकी और बिजनौर के कई स्थानों पर 4 से 5 सेमी तक बारिश दर्ज की गई है. इससे यह मालूम पड़ता है कि पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी दोनों में मौसम का असर दिखने लगा है.
ADVERTISEMENT
क्यों हो रहा है मौसम में बदलाव?
IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश से जुड़े क्षेत्रों में दो चक्रवाती परिसंचरण बने हुए हैं. साथ ही, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बन रही निम्न दबाव की प्रणालियां भी प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रही हैं. इससे प्रदेश में तेज बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की स्थिति बन रही है.
अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
- 22-23 मई: कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें, पूर्वांचल में भारी बारिश की संभावना है.
- 24-26 मई: तेज सतही हवाएं (20-30 किमी/घंटा), पश्चिमी यूपी में झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा), कहीं-कहीं वज्रपात का अनूमान है.
- 27-28 मई: अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है.
किसे रखें सावधान?
- किसान फसलों की कटाई और भंडारण को सुरक्षित रखें.
- बिजली गिरने से बचने के लिए पेड़ और खंभों से दूर रहें.
- तेज हवा में खुले में न जाएं, यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें.
मौसम विभाग की इस चेतावनी से साफ है कि यूपी में गर्मी से तो राहत मिलेगी, लेकिन बारिश, वज्रपात और आंधी का खतरा अगले एक सप्ताह तक बना रहेगा. प्रशासन और आम जनता को सतर्क रहने की जरूरत है.
ADVERTISEMENT
