70 साल का हिस्ट्रीशीटर जंजाली उर्फ जलालुद्दीन 43 साल से था फरार, अब उसके संग जो हुआ उसे जानें

Rampur News: रामपुर की शाहाबाद पुलिस ने 43 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर जंजाली उर्फ जलालुद्दीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी "लापता हिस्ट्रीशीटर सत्यापन अभियान" के तहत हुई. पुलिस अब अन्य फरार हिस्ट्रीशीटरों की भी जांच कर रही है.

आमिर खान

• 01:27 PM • 22 May 2025

follow google news

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने 43 साल से फरार चल रहे एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को दिल्ली से गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. यह गिरफ्तारी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे "लापता हिस्ट्रीशीटर सत्यापन अभियान" के तहत की गई है. पकड़े गए आरोपी की पहचान जंजाली उर्फ जलालुद्दीन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष है.

यह भी पढ़ें...

अभियान के तहत शुरू हुई थी जांच

पुलिस (डीआईजी) के निर्देश पर हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान का लक्ष्य उन अपराधियों की पहचान और स्थिति की जानकारी जुटाना था, जिनके बारे में लंबे समय से कोई सूचना उपलब्ध नहीं थी. रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत जनपद में लगभग 40 ऐसे हिस्ट्रीशीटरों की सूची तैयार की गई थी, जिनका वर्तमान पता अज्ञात था और जिनके वार्षिक सत्यापन रिमार्क कई वर्षों से दर्ज नहीं किए गए थे.

दिल्ली में मिला था सुराग

इसी अभियान के अंतर्गत कोतवाली शाहाबाद के प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत और उनकी टीम को यह बड़ी सफलता मिली. टीम ने जब एक पुराने  हिस्ट्रीशीटर  जंजाली उर्फ जलालुद्दीन, जो कि थाना शाहाबाद के आपराधिक रिकॉर्ड में दर्ज था, के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की तो पता चला कि वह व्यक्ति दिल्ली में निवास कर रहा है. टीम ने दिल्ली जाकर आरोपी की गोपनीय ढंग से निगरानी की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, जंजाली पिछले 43 साल से फरार था और उसकी कोई उपस्थिति या गतिविधि स्थानीय पुलिस के रिकॉर्ड में नहीं थी.

अन्य हिस्ट्रीशीटरों पर भी नजर

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिसिंग के उस हिस्से को दर्शाती है जिसमें लंबे समय से फरार आरोपियों को ट्रेस करना और कानून के दायरे में लाना शामिल है. जंजाली के खिलाफ नियम अनुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, शेष लापता हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे कहीं फिर से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न हो जाएं.

ये भी पढ़ें: नोएडा की सोसाइटी में नाती के साथ टहल रही थीं 50 साल की सुनीता, आंधी में टूटकर 22वीं मंजिल से गिरी ग्रिल और सिर ही अलग हो गया!

    follow whatsapp