600 पाकिस्तानी नंबरों वाले ग्रुप से जुड़ वाराणसी का तुफैल उसमें क्या-क्या पोस्ट करता था? जासूसी के आरोप में दबोचा गया

UP News: वाराणसी के तुफैल की उम्र सिर्फ 25 साल है. उसपर आरोप है कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था. इसी के साथ वह पाकिस्तानी महिला के भी संपर्क में था, जिसके पति पाकिस्तानी सेना में हैं. जानिए इसके बारे में अभी तक क्या-क्या पता चला?

up news

रोशन जायसवाल

23 May 2025 (अपडेटेड: 23 May 2025, 09:14 AM)

follow google news

UP News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से देश की खुफिया एजेंसी और पुलिस देश में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले आईएसआई एजेंट्स को पकड़ने का काम कर रही हैं. इसी बीच यूपी एटीएस ने 22 मई के दिन वाराणसी के तुफैल को गिरफ्तार किया है. 25 साल के तुफैल पर आरोप है कि वह पाकिस्तान में बैठे भारत विरोधी तत्वों के साथ मिलकर देश की एकता, अखंडता और संप्रुभता को नुकसान पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा था. आरोप है कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था.

यह भी पढ़ें...

वाराणसी के तुफैल पर आरोप है कि वह देश की आंतरिक महत्वपूर्ण जानकारियां, पाकिस्तानी नंबरों पर साझा करता था, जिसमें आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां भी शामिल थीं. वह पाकिस्तानी के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक ए लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी को भी मानता था और अक्सर ग्रुप में गजवा ए हिंद, बाबरी मस्जिद का बदला और भारत में शरियत लागू करने को लेकर वीडियो-पोस्ट साझा करता रहता था.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के जासूस शहजाद को ATS ने मुरादाबाद से पकड़ा, कौन है ये?

600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था तुफैल

तुफैल वाराणसी के थाना जैतपुरा स्थित दोशीपुरा का रहने वाला है. उसके पिता का नाम मकसूद आलम है. बताया जा रहा है कि तुफैल पाकिस्तान द्वारा संचालित सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ा हुआ था. इस ग्रुप में 600 से अधिक पाकिस्तानी नंबर थे. यहां तुफैल अक्सर भारत के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया की फोटो और जानकारियां भेजता रहता था. इस ग्रुप का लिंक इसने वाराणसी में भी कई लोगों को भेजा था.

पाकिस्तानी महिला नफीसा के संपर्क में भी था तुफैल

जांच में सामने आया है कि तुफैल पाकिस्तानी महिला नफीसा के संपर्क में अक्सर रहता था. नफीसा का पति पाकिस्तानी सेना में है. ये दोनों फेसबुक से जुड़े थे और ये महिला पाकिस्तान के फैसलाबाद की रहने वाली थी. तुफैल के परिजनों का कहना है कि वह काफी धार्मिक था और अक्सर उर्स, धार्मिक मेलों में जाता रहता था. परिवार का ये भी कहना है कि वह मौलवियों और मौलानाओं के संपर्क में काफी रहता था. 

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के साथ ज्योति मल्होत्रा नहीं बल्कि अदिति सिंह खड़ी हैं! वायरल तस्वीर का पूरा सच जानिए

पुलिस ने किया केस दर्ज

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में तुफैल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी को एटीएस ने वाराणसी के आदमपुर से गिरफ्तार किया है.

    follow whatsapp