Bhadohi Crime News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने खाकी वर्दी को शर्मसार कर दिया है. जानकारी मिली है कि भदोही जिले में एक महिला थाने में मदद मांगने पहुंची थी. यहां उसकी मुलाकात एक सिपाही से हुई. दोनों के बीच दोस्ती बड़ी. मगर आरोप यह है कि सिपाही ने महिला को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए. वहीं, शादी न करने पर जब महिला ने सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, तो सिपाही ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. खबर में आगे जानिए क्या है पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या सामने आया?
यह पूरा मामला भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र का है. यहां की एक ब्यूटी पार्लर संचालिका चार साल पहले पति की शिकायत लेकर सुरियावां थाने गई थी. आरोप है कि थाने पर तैनात सिपाही सत्येंद्र गौड़ ने महिला की मदद के नाम पर उससे दोस्ती की और फोन पर बाते करने लगा. आरोप है कि खुद को अविवाहित बताकर सिपाही ने महिला को विवाह का भरोसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. यह सिलसिला सालों तक चला.
पोल खुलने के बाद सिपाही ने की ये हरकत
इसके बाद महिला को पता चला कि सिपाही पहले से शादी शुदा है. पोल खुलने के बाद भी सिपाही महिला को अपने पास बुलाता रहा. जब महिला ने शादी की बात की तो सिपाही ने उसे जान से मारने की धमकी दी. हाल ही में सिपाही का तबादला जौनपुर जिले के शाहगंज में हो गया. इसके बाद महिला ने आरोपी सिपाही के खिलाफ पुलिस से शिकायत की, जिसपर सुरियावां थाने में सिपाही के खिलाफ बीते 19 मई को एफआईआर दर्ज की गई. सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी चल रही थी कि इसी बीच उसकी मौत हो गई. आशंका जताई गई है कि सिपाही ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है.
ये भी पढ़ें: भदोही के प्रवेश राय ने शादीशुदा महिला के अश्लील फोटो FB पर डाले, फिर आरोपी के मां-बाप और मामा ने किया ये सब
एसपी भदोही अभिमन्यु मांगलिक ने क्या कहा?
एसपी भदोही अभिमन्यु मांगलिक ने कहा, "जनसुनवाई के दौरान एक पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र दिया था कि हेड कांस्टेबल सत्येंद्र जो थाना सुरियावा में उस समय पोस्टेड थे. महिला उनके पास प्रार्थना पत्र लेकर गई थी. उन्होंने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए. महिला द्वारा कुछ मोबाइल के फोटो और वीडियो भी दिखाए गए थे. मामले की जांच एडिशनल एसपी से कराई गई. मामला सत्य पाया गया. थाना सुरियावा में 19 तारीख को मुकदमा पंजीकृत हुआ था. इसमें अग्रिम कार्रवाई की जा रही थी. हेड कांस्टेबल का जौनपुर में ट्रांसफर हो गया था. शाहगंज कोतवाली में वो पोस्टेड थे. इसमें पता लगा कि आरोपी कांस्टेबल की मौत हो गई. अभी मौत के कारण की क्लेरिटी मिली नहीं है. बताया गया है कि बाहर खाना खाने गए थे, उसके बाद अचानक उन्हें दर्द हुआ और अस्पताल ले जाया गया मौत हो गई. बीएचयू में पोस्टमॉर्टम हुआ है. रिपोर्ट आने के बाद क्लेरिटी हो पाएगी."
ADVERTISEMENT
