रुचिका और शिवम के 10 सालों के लव अफेयर में सरकारी नौकरी बनी विलेन, बिजनौर में लड़की के साथ क्या हुआ?

UP News: 10 मई से रुचिका गायब थी. तभी से उसका कुछ पता नहीं था. 16 मई के दिन उसकी लाश नहर से मिली थी. परिजनों का कहना था कि वह शिवम से मिलने के लिए गई थी. दरअसल शिवम और युवती का साल 2016 से अफेयर था. आगे इस केस में क्या हुआ?

UP News

संजीव शर्मा

23 May 2025 (अपडेटेड: 23 May 2025, 10:49 AM)

follow google news

UP News: बिजनौर की रुचिका के साथ क्या हुआ था? ये सवाल पुलिस और उसके परिवार के लिए बना हुआ था. रुचिका की लाश नहर में मिली थी. युवती 10 मई से गायब थी. घर से जाते हुए उसने कहा था कि वह शिवम से मिलने जा रही है और फिर ब्यूटी पार्लर चली जाएगी. मगर उसके बाद से वह कभी घर नहीं लौटी. 16 मई के दिन युवती की लाश मिली. परिवार शिवम पर ही हत्या का आरोप लगा रहा था. बता दें कि अब इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने शिवम और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. रुचिका को उसके प्रेमी शिवम और उसके माता-पिता ने ही मारा था. शिवम ने बचने की काफी कोशिश की. मगर पुलिस के आगे वह टूट गया और उसने सब बता दिया. हत्या के पीछे जो वजह सामने आई है, उसने पुलिस को भी चौंका दिया है.

सरकारी नौकरी नहीं होने पर रुचिका कर रही थी शादी से इनकार

मिली जानकारी के मुताबिक, रुचिका और शिवम के बीच साल 2016 से अफेयर था. शिवम उससे शादी करना चाहता था. मगर युवती हमेशा ये कहती थी कि उसके पास सरकारी नौकरी नहीं है. युवती कहती थी कि बना सरकारी नौकरी के वह उससे शादी नहीं कर सकती. इसको लेकर शिवम उससे नाराज रहता था. बता दें कि सरकारी नौकरी की ये शर्त ही युवती की मौत की वजह बनी.

ये भी पढ़ें: बस्ती की राधिका यादव के साथ इतनी निर्ममता आखिर किसने की थी? पूरी कहानी होश उड़ा देगी

घटना वाले दिन क्या हुआ था?

पुलिस पूछताछ में शिवम ने बताया, 10 मई के दिन वह उसे आरएसएम इंटर कॉलेज के तिराहे धामपुर से मोटरसाइकिल पर बैठा कर अपने घर ले गया. घर में उससे शादी की बात की. उसके परिवार वालों ने भी उसे काफी समझाया. मगर रुचिका ने शादी से इनकार कर दिया. उसने सरकारी नौकरी वाली बात दोहराई. 

शिवम ने बताया, इस दौरान रुचिका ने घर से भागने की भी कोशिश की. मगर उसके माता-पिता ने उसे पकड़ लिया. तभी गुस्से में आकर माता-पिता ने उसका गला घोंट दिया और उसे मार डाला. फिर वह अपने पिता के साथ मिलकर उसके शव को नहर में फेंक आया.

ये भी पढ़ें: बांदा में लड़का और लड़की के बीच चल रहा था 2 सालों से अफेयर, प्यार में डूबा प्रेमी जोड़ा सुनसान जगह गया और…

शिवम के घर से युवती की चप्पल भी मिली

बता दें कि पुलिस को आरोपी शिवम के घर से युवती की चप्पल भी मिली है. जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने शिवम और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों को जेल भी भेज दिया है.

    follow whatsapp