बांदा में लड़का और लड़की के बीच चल रहा था 2 सालों से अफेयर, प्यार में डूबा प्रेमी जोड़ा सुनसान जगह गया और…

UP News: बांदा के रहने वाले युवक और युवती पिछले 2 सालों से रिश्ते में थे. दोनों एक-दूसरे से खूब प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. मगर अब इनकी कहानी का दुखद अंत हुआ है. जानिए बांदा में ये क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

Banda, Banda News, Banda viral news, Banda police, up news, up viral news, up viral news, up crime, बांदा, बांदा न्यूज, बांदा पुलिस, बांदा क्राइम, यूपी न्यूज
UP News (AI Photo)
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर की रहने वाली लड़की का अफेयर पिछले 2 सालों से कस्बे के ही एक युवक के साथ चल रहा था. दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे. मगर अब इनके प्यार का दर्दनाक अंत हुआ है.

दरअसल लड़की का परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था. उसने साफ मना कर दिया था कि वह प्रेमी युवक से बेटी की शादी नहीं करवाएंगे. युवती के परिजनों ने बेटी की शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. 20 मई के दिन लड़के वाले लड़की के घर आकर रिश्ते की रस्म भी अदा करके चले गए थे.

ये भी पढ़ें: बस्ती की राधिका यादव के साथ इतनी निर्ममता आखिर किसने की थी? पूरी कहानी होश उड़ा देगी

यह भी पढ़ें...

लड़की ने दूसरे युवक संग शादी करने से कर दिया था इनकार

लड़के वालों के घर से जाने के बाद लड़की ने ये शादी करने से साफ मना कर दिया था. उसने साफ कह दिया था कि वह जिससे प्यार करती है, उसी से शादी करेगी. बेटी की इस बात का उसके परिजनों ने विरोध किया था. 

दोनों सुनसान जगह पर गए और…

इसके बाद लड़का और लड़की अपने-अपने घरों से निकले. आपस में मिले और सुनसान जगह पर पहुंचे. दोनों साथ जीने-मरने की कसम खा चुके थे. ऐसे में जब दोनों को लगा कि उनकी शादी नहीं हो पाएगी तो दोनों ने एक साथ अपनी जान दे दी. दोनों एक साथ पेड़ से लटक गए. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा की जिस सोसाइटी में 22वीं मंजिल से गिरी ग्रिल से कटा नानी का सिर, नाती की भी गई जान, वहां अभी क्या हो रहा?

डीएसपी बांदा ने ये बताया

इस पूरे मामले पर अम्बुजा त्रिवेदी (डीएसपी बांदा) का भी बयान सामने आया है. उन्होंने बताया, प्रेम-प्रसंग का मामला था. इसके चलते घटना हुई है. मामले की जांच जारी है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे.)

    follow whatsapp