UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में देर रात नकाबपोश बदमाशों द्वारा शादी समारोह में प्रोपर्टी डीलर 35 साल के राजन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. राजन यादव को उस दौरान गोली मारी गई, जब वह बारात में देवरिया आए थे और बारातियों के साथ खाना खा रहे थे. तभी पीछे से बदमाश आए और उन्हें गोली मार दी. बता दें कि मृतक राजन यादव कुशीनगर के रहने वाले हैं और संपत्ति खरीदने-बेचने का काम करते हैं.
ADVERTISEMENT
शादी में खाना खाते समय मारी गई राजन यादव को गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, बारात कुशीनगर जिले के रामपुर झुरिया से देवरिया के थाना खुखुन्दू क्षेत्र के खजूरी करौटा में अनिल गिरी के घर आई थी. यहां शादी की रस्म निभाई जा रही थी तो दूसरी तरफ बारातियों का खाना चल रहा था.
राजन यादव भी बारातियों के साथ खाना खा रहे थे. तभी नकाबपोश बदमाश पीछे से आए और राजन यादव को पीछे से ही गोली मार दी. इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई. आस-पास के लोग फौरन घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. मगर तब तक मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: हरदोई का अमित सिपाही की बहन से सगाई करने के बाद उसे हरिद्वार ले गया, फिर लखनऊ की युवती के संग जो हुआ, भरोसा उठ जाएगा
माना जा रहा है कि जमीन कारोबार और जमीनी रंजिश के तहत राजन यादव हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
देवरिया SP विक्रांत वीर ये बोले
इस पूरे मामले पर देवरिया एसपी विक्रांत वीर ने कहा, कुशीनगर के राजन यादव बारात के साथ देवरिया आए थे. करीब 11 बजे गोली मारी गई है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस टीम आरोपियों की तलाश और मामले के खुलासे में लगी हुई हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दारोगा नेपाल सिंह ने गर्म दूध फेंक मेरठ के चाय बेचने वाले शाहिद को झुलसा दिया! पुलिस तो कर रही उल्टा दावा
ADVERTISEMENT
