दारोगा नेपाल सिंह ने गर्म दूध फेंक मेरठ के चाय बेचने वाले शाहिद को झुलसा दिया! पुलिस तो कर रही उल्टा दावा
UP News: मेरठ में शाहिद नाम का शख्स चाय की दुकान चलाता है. शाहिद ने दारोगा नेपाल सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. शाहिद का कहना है कि नेपाल सिंह ने उसके ऊपर गर्म दूध फेंका है. इसी के साथ शाहिद ने दारोगा के खिलाफ कई गंभीर और बड़े आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित रेलवे रोड के पास शाहिद नाम का शख्स चाय की दुकान चलाता है. अब शाहिद चर्चाओं में आ गया है. दरअसल शाहिद ने मेरठ पुलिस पर बड़े आरोप लगाए हैं. दरअसल शाहिद गर्म दूध की वजह से काफी झुलस गया है. अब शाहिद का आरोप है कि मेरठ थाना रेलवे रोड के चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह ने उसके ऊपर गर्म दूध डाला है, जिससे वह झुलस गया है.
चाय विक्रेता का कहना है कि वो इलाके में चाय की दुकान चलाता है. आरोप है कि चौकी इंचार्ज उससे बिना वजह परेशान करता है. ग्राहकों की कुर्सियों को फेंक देता है और चेकिंग के नाम और उसका उत्पीड़न करता है. चाय विक्रेता ने आरोप लगाया कि चौकी इंजार्ज मुफ्त चाय मांगते हैं और हर महीने पैसों की मांग करते थे. मेरठ पुलिस की तरफ से शाहिद के आरोपों का खंडन किया गया है और जांच की बात की गई है. मगर पीड़िता शाहिद को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: हरदोई का अमित सिपाही की बहन से सगाई करने के बाद उसे हरिद्वार ले गया, फिर लखनऊ की युवती के संग जो हुआ, भरोसा उठ जाएगा
यह भी पढ़ें...
शाहिद के ऊपर चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह ने फेंका गर्म दूध?
दरअसल ये पूरा मामला मेरठ के रेलवे रोड थाने के मकबरा डिग्गी का है. चाय की दुकान चलाने वाले शाहिद ने बताया, वह बुधवार की शाम को अपनी चाय की दुकान पर बैठा था. तभी चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह आए और उसके साथ मारपीट करने लगे. उसे थाने ले जाने की बात कही.
शाहिद ने बताया, इसके बाद उसने थाने जाने से मना कर दिया और वहां रखे काउंटर को पकड़ लिया. शाहिद का आरोप है कि चौकी चार्ज नेपाल सिंह ने उसके साथ मारपीट की और उसके ऊपर गर्म दूध फेंक दिया. बता दें कि शाहिद बुरी तरह से झुलस गया है. दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों ने दारोगा के खिलाफ लगे आरोपों का खंडन किया है.
ये भी पढ़ें: रुचिका और शिवम के 10 सालों के लव अफेयर में सरकारी नौकरी बनी विलेन, बिजनौर में लड़की के साथ क्या हुआ?
मेरठ एसएसपी विपिन ताडा ने क्या बताया?
इस मामले में मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया, उसके खिलाफ पहले से कई केस दर्ज हैं. वह जेल भी जा चुका है. पुलिस उसके पास गई थी तो उसने खुद ही अपने ऊपर गर्म दूध डाल दिया. पुलिस ही उसको अस्पताल लेकर गई थी. मामले की जांच की जा रही है. एसपी सिटी मामले की जांच कर रहे हैं. जांच में जो भी सामने आएगा, उसी के हिसाब से एक्शन लिया जाएगा.
वीडियो देखिए