दारोगा नेपाल सिंह ने गर्म दूध फेंक मेरठ के चाय बेचने वाले शाहिद को झुलसा दिया! पुलिस तो कर रही उल्टा दावा
UP News: मेरठ में शाहिद नाम का शख्स चाय की दुकान चलाता है. शाहिद ने दारोगा नेपाल सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. शाहिद का कहना है कि नेपाल सिंह ने उसके ऊपर गर्म दूध फेंका है. इसी के साथ शाहिद ने दारोगा के खिलाफ कई गंभीर और बड़े आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित रेलवे रोड के पास शाहिद नाम का शख्स चाय की दुकान चलाता है. अब शाहिद चर्चाओं में आ गया है. दरअसल शाहिद ने मेरठ पुलिस पर बड़े आरोप लगाए हैं. दरअसल शाहिद गर्म दूध की वजह से काफी झुलस गया है. अब शाहिद का आरोप है कि मेरठ थाना रेलवे रोड के चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह ने उसके ऊपर गर्म दूध डाला है, जिससे वह झुलस गया है.









