यूपी में इस जगह पेट्रोल पंप पर डीजल की जगह गाड़ियों में डाल दिया गया पानी, शॉकिंग जानकारी सामने आई

maharajganj petrol pump water diesel scam: महराजगंज के पेट्रोल पंप पर डीजल की जगह पानी भरने का सनसनीखेज मामला! विजय फीलिंग स्टेशन पर ग्राहकों की गाड़ियों में मिला पानी, दर्जनों वाहन खराब. सप्लाई विभाग ने शुरू की जांच, जानें पूरा विवाद.

maharajganj petrol pump water diesel scam

अमितेश त्रिपाठी

• 03:35 PM • 23 May 2025

follow google news

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में निचलौल रोड स्थित विजय फीलिंग स्टेशन पर उस समय हंगामा मच गया, जब ग्राहकों की गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भरने की शिकायतें सामने आईं. इस घटना के बाद दर्जनों वाहन कुछ ही दूरी पर खराब होकर बंद हो गए जिससे वाहन मालिकों में भारी नाराजगी देखी गई. 

यह भी पढ़ें...

घटना के बाद नाराज ग्राहकों ने पंप संचालक से शिकायत की. शिकायत मिलते ही पंप प्रशासन ने तुरंत मैकेनिक बुलवाए और प्रभावित गाड़ियों से पानी निकालने का प्रयास शुरू किया. कुछ ग्राहकों की गाड़ियां वहीं ठीक कर दी गईं, लेकिन एक वाहन मालिक ने स्थानीय मैकेनिक से गाड़ी ठीक कराने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे केवल अधिकृत एजेंसी की वर्कशॉप में ही अपनी गाड़ी दिखाएंगे. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और मामला सप्लाई विभाग तक पहुंच गया. सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. 

जानें ग्राहकों ने क्या कहा?

ग्राहक विवेक मिश्रा ने बताया- "मैंने जब पंप से डीजल भरवाया तो गाड़ी थोड़ी दूर जाकर ही बंद हो गई. पंप से डीजल के बजाय पानी भरा गया. मेरी ही नहीं, कई अन्य गाड़ियों को भी इसी तरह की परेशानी हुई है."

पंप मैनेजर अंकित ने सफाई देते हुए कहा, "शायद हाल में खाली हुए टैंकर में बारिश का पानी आ गया हो. शिकायत मिलते ही हमने तुरंत मैकेनिक बुलवाए और गाड़ियां ठीक करवाईं." अब देखना यह होगा कि सप्लाई विभाग की जांच में इस लापरवाही की जिम्मेदारी किस पर तय होती है और क्या कार्रवाई की जाती है. 

    follow whatsapp