आंधी से बचने के लिए अलीगढ़ के सपा नेता मनीष शर्मा ने किया जो काम, उसी से चली गई जान! जानिए क्या हुआ उनके साथ

UP News: अलीगढ़ के सपा नेता मनीष शर्मा की मौत ने सभी को हिला दिया है. कल शाम तूफान के दौरान उनके साथ जो हुआ, वह सभी को चौंका रहा है.

UP News

अकरम खान

• 11:08 AM • 22 May 2025

follow google news

UP News:  कल शाम तेज-आंधी और तूफान ने सिर्फ नोएडा को ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को ही हिला कर रख दिया. नोएडा में 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाओं ने काफी कुछ तहस-नहस कर दिया. नोएडा में अभी तक 2 लोगों की मौत की खबर है. इसी बीच अब यूपी के अलग-अलग जिलों से नुकसान और मौतों की खबर सामने आने लगी है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी समाजवादी पार्टी के नेता की मौत हो गई है.  

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के पूर्व में यूथविन से जुड़ाव रखने वाले मनीष शर्मा की तूफान की वजह से दर्दनाक मौत हो गई. सपा नेता मनीष शर्मा अपनी मोटर साइकिल से कही जा रहे थे. तभी तेज आंधी-तूफान आना शुरू हो गया. ऐसे में उन्होंने बाइक रोकी और बचने के लिए 3 मंजिला इमारत के करीब आ गए. मगर उन्हें क्या पता था कि ये ही उनकी मौत का कारण बना जाएगा.

ये भी पढ़ें: नोएडा की सोसाइटी में नाती के साथ टहल रही थीं 50 साल की सुनीता, आंधी में टूटकर 22वीं मंजिल से गिरी ग्रिल और सिर ही अलग हो गया!

उनके साथ क्या हुआ? 

तेज आंधी-तूफान से बचने के लिए वह पास में मौजूद 3 मंजिला इमारत के पास आ गए. मगर तभी 3 मंजिला इमारत के ऊपर का हिस्सा नीचे गिर गया और मनीष शर्मा उसकी चपेट में आ गए. मौके पर ही सपा नेता की मौत हो गई.

सपा नेता अस्पताल पहुंचे

मनीष शर्मा को फौरन जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर आया गया. मगर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत की खबर जैसे ही सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को पता चली, वह भी अस्पताल में जमा हो गए. शख्स की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. 

    follow whatsapp