अलीगढ़: टॉमी और जैली की अनोखी शादी, कुत्तों के विवाह में गांव वाले बने बाराती, दावत भी हुई

अकरम खान

• 12:26 PM • 15 Jan 2023

अलीगढ़ में एक अनोखी शादी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. अलीगढ़ के सुखरावली गांव में कुत्ता और मादा डॉगी की उनको पालने…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

अलीगढ़ में एक अनोखी शादी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है.

अलीगढ़ के सुखरावली गांव में कुत्ता और मादा डॉगी की उनको पालने वाले दो लोगों ने शादी कराई है.

मकर संक्रांति के मौके पर इन दोनों डॉगी की सम्पूर्ण रीति-रिवाजों के साथ शादी कराई गई.

बाकायदा इस शादी के लिए पूरे गांव में दावत का प्रबंध किया गया था.

पंडित की मौजूदगी में मादा और नर कुत्ते के फेरे कराए गए. इस दौरान खाने का भी इंतजाम किया गया.

सुखारवी निवासी पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी के पास 8 महीने का एक पालतू डॉगी है, जिसका नाम उन्होंने टॉमी रखा था.

टॉमी की शादी दिनेश चौधरी ने अतरौली गांव के निवासी डॉ० रामप्रकाश सिंह की मादा डॉगी जैली से कराई.

यहां पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp
    Main news