सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. इस वीडियो में प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब उत्तर प्रदेश की राजनीति में 'BJP वर्सेज PDA' (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) और 'शूद्र' की सियासत गरमाई हुई है. सपा समर्थक इस वीडियो को जमकर साझा कर रहे हैं और अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए 'पीडीए जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं. वीडियो में अखिलेश यादव कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि 'आइंदा किसी को शूद्र मत कहना.'
ADVERTISEMENT
इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने अपने धर्म के ज्ञान से कथावाचक की बोलती बंद कर दी है, जिससे एक बड़ा सियासी उलटफेर का दांव चला गया है. यह वीडियो कब का है और कैसे शुरू हुई 'शूद्र पॉलिटिक्स' की यह लड़ाई, जिसे अखिलेश यादव ने एक बड़े सियासी दांव में बदल दिया है, यह जानने के लिए इस वीडियो पैकेज को देखें.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर यूपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, यहां जानिए
पर क्या है इस वायरल वीडियो का पूरा सच?
इस वायरल वीडियो की सच्चाई, इसके पीछे की पूरी कहानी और सियासी मायने जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पैकेज को देखिए:
ADVERTISEMENT
