प्यार में फंसाकर संबंध बनाती और वीडियो भी रिकॉर्ड कर लेती…बस्ती पुलिस के हाथ लगी लवी का गजब कांड

UP News: लवी सिंह नाम की महिला को बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है. इसके कांड आपको हिलाकर रख देंगे.

Basti news

संतोष शर्मा

12 Oct 2025 (अपडेटेड: 12 Oct 2025, 01:27 PM)

follow google news

UP News: बस्ती पुलिस ने लवी सिंह नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. ये महिला इतनी शातिर है कि इसके सारे कांड जानकर पुलिस भी हैरान रह गई है. दरअसल लवी सिंह पहले आम लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसाती. फिर उनके करीब जाती और संबंध बनाती. इसी दौरान वह अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लेती. इसके बाद युवती अश्लील वीडियो के नाम पर शख्स को ब्लैक मेल करती.

यह भी पढ़ें...

ऐसे करते ये अभी तक कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुकी थी और उनसे लाखों रुपये ऐंठ चुकी है. इस खेल में लवी अकेले नहीं थी, बल्कि उसके साथ उसका पूरा गैंग था. मगर अब इस गैंग का सारा खेल सामने आ चुका है और पुलिस ने शातिर लवी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

संबंध बनाती और फिर वीडियो को बनाती हथियार

बता दें कि लवी सिंह ने अभी तक 3 लोगों को ही अपना शिकार बनाया है. इन तीनों से वह 10 लाख रुपये तक वसूल कर चुकी थी. दरअसल लवी सिंह की करतूत का खुलासा तब हुआ, जब इसके जाल में फंसे एक शख्स की पत्नी पुलिस के पास पहुंची. पीड़ित पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति को किसी महिला ने अपने जाल में फंसा लिया है और वह पति से लगातार रुपये ले रही है.

इस शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई और मामले की जांच करने लगी. इस दौरान जैसे-जैसे लवी सिंह के कांड सामने आते गए, पुलिस भी हैरान होती गई. इसके बाद पुलिस ने संत कबीर नगर की रहने वाली लवी सिंह को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि महिला अभी बस्ती के मुंडेरवा में रह रही थी.

जांच में सामने आया कि लवी सिंह आर्थिक तौर पर संपन्न लोगों को अपना शिकार बनाती. पहले उन्हें प्रेम जाल में फंसाती और फिर उनके करीब आती. फिर उनके साथ संबंध बनाती और उस दौरान वीडियो भी रिकॉर्ड कर लेती. इसी वीडियो और फोटो से वह फिर शख्स के साथ गंदा खेल खेलती.

पुलिस ने ये बताया

लवी सिंह को लेकर पुलिस अधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया, ये लोगों को हनी ट्रैप में फंसा रही थी. 10 लाख तक की वसूली कर चुकी है. अभी पुलिस लवी सिंह के बैंक खातों और कॉल डिलेट की जांच कर रही है. महिला के खिलाफ केस दर्ज करके, उसे जेल भेज दिया गया है.

 

    follow whatsapp