पति की मौत के बाद जौनपुर की निशा बिना निकाह के रुस्तम संग रहती थी, अब उसने बेटी के सामने ही महिला संग किया कांड 

UP News: जौनपुर की रहने वाली शाकिमुन निशा के पति की मौत 4 साल पहले हो गई थी. उसके बाद से वह रुस्तम के साथ रहती थी. अब उसकी बेटी के सामने ही उसके प्रेमी ने महिला के साथ कांड कर डाला है.

UP News (मृतक महिला और आरोपी प्रेमी)

आदित्य भारद्वाज

• 09:55 AM • 15 Jul 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बेटी के सामने उसकी विधवा मां की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप महिला के प्रेमी पर लगा है. आरोप है कि आरोपी प्रेमी महिला से जबरन शादी करना चाहता था. जब महिला ने इसका विरोध किया और शादी के लिए राजी नहीं हुई तो प्रेमी ने उसकी बेटी के सामने ही हत्या कर डाली.

यह भी पढ़ें...

शकिमुन निशा और रुस्तम में बन गए थे संबंध

ये पूरा मामल कोतवाली थाना क्षेत्र के बल्लोच टोला से सामने आया है. मृतक महिला का नाम शकिमुन निशा है. शाकिमुन निशा के पति शहाबुद्दीन की मौत 4 साल पहले हो गई थी. इसके बाद महिला के पड़ोस में रहने वाले रुस्तम से संबंध बन गए थे. रुस्तम वहां किराए के मकान में रहता था. पुलिस का कहना है कि निशा और रुस्तम पति-पत्नी की तरह एक साथ रहते थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने अभी तक निकाह नहीं किया था.

ये भी पढ़ें: संभल पुलिस चौकी में सांप छोड़ने वाला अरशद मुल्ला पकड़ाया! इसकी पत्नी तरन्नुम को सीओ अनुज चौधरी ने क्यों भेजा था जेल?

बेटी के सामने उसकी मां के साथ किया कांड

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की देर रात रुस्तम ने बेटी के सामने शकिमुन निशा के पेट में चाकू घोंप दिया और उसकी हत्या कर डाली. मृतक की बेटी ने बताता,  मां घर के अंदर कुर्सी पर बैठी थी. अचानक रुस्तम घर आया और उसने मां पर वार करना शुरू कर दिया. वारदात को अंजाम देकर रुस्तम मौके से फरार हो गया. मौके पर ही महिला की मौत हो गई.

जबरन निकाह करना चाहता था प्रेमी रुस्तम

मृतक के बेटे का कहना है कि रुस्तम उसकी मां से जबरन निकाह करना चाहता था. अचानक उसने मां पर हमला कर दिया. आस-पास लोग भी मौजूद थे. मगर किसी ने उन्हें नहीं बचाया.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया, मृतक महिला आरोपी रुस्तम के साथ पति-पत्नी की तरह रहती थी. आपसी विवाद की बात सामने आई है, जिसको लेकर हत्या की गई है. मृतका के बेटे की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    follow whatsapp